कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो महिलाएं और एक दलाल को वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बोगस ग्राहक के जरिए की है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में भी पेश किया है.
इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी महिला वाराणसी निवासी है. वहीं दलाल और एक अन्य महिला कोटा निवासी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से वेश्यावृत्ति रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के रंग तलाब इलाके के रजा नगर में होने की सूचना मिल रही थी.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना में नसीराबाद के 'रोट कचौरा' का स्वाद फीका, बिक्री में भारी कमी
इस पर पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ ने कार्रवाई के लिए बोगस ग्राहक बनाकर दलाल कालीचरण के पास भेजा. सौदा तय होने के बाद वह बोगस ग्राहक को लेकर रजा नगर पहुंचा. जहां पर रजिया उर्फ रजो निशा के मकान पर ले गया.
खुद मकान मालकिन रजिया उर्फ रजो निशा और वाराणसी से कोटा आई रीता वेश्यावृत्ति के कार्य में संलग्न मिली. पुलिस ने इस मामले में डडवाड़ा इलाके का निवासी दलाल कालीचरण और वेश्यावृत्ति में शामिल दोनों महिला रजिया और रीता को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- Special: पिछले साल सोयाबीन की फसल खराब, इस बार किसानों को बीज दे रहा दुख
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में वह जांच पड़ताल कर रहे हैं कि वेश्यावृत्ति का काम कब से यहां पर संचालित किया जा रहा था. इस कार्य में अन्य कोई लोग भी शामिल हैं या नहीं. साथ ही वेश्यावृत्ति के काम में शामिल वाराणसी निवासी रीता कब कोटा आई है और कब से वह इस काम में शामिल थी. इसके अलावा अन्य महिलाएं भी इस तरह के कार्य के लिए क्या वहां से आई है, यह भी पुलिस जांच कर रही है.