कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे के अवसर पर कोटा में कृतज्ञता दिवस आयोजित किया गया. इसमें भ्रष्टाचारियों को पकड़ने में अहम भूमिका अदा करने वाले परिवादियों के साथ एसीबी के अधिकारियों ने चर्चा की. साथ ही उनके ट्रैप के बाद होने वाली परेशानियों और समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में इन सभी का मनोबल बढ़ाया गया, जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवादी एसीबी के पास पहुंचे और भ्रष्टाचारियों को पकड़ा जा सके.
इस कार्यक्रम के दौरान 20 परिवादी एसीबी के दफ्तर में पहुंचे. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने कहा कि आज हमारा विभाग कृतज्ञता दिवस मना रहा है. विभाग ने 1064 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत रजिस्टर करना शुरू किया है, जिसकी मॉनिटरिंग डीजी बीएल सोनी कर रहे हैं. सभी परिवादियों से बातचीत की है. जिस तरह से भी आगे आए हैं, समाज के अन्य लोगों को भी भ्रष्टाचारियों से लड़ने के लिए आगे लेकर आएं. किसी भी परिवादी को प्रॉब्लम आई है या उसका काम अटका है, तो उन लोगों से भी एसीबी के अधिकारियों से बात भी कर रहे है. सबसे इंडिविजुअली और सामूहिक रूप से भी बात की जा रही है. काम में आने वाली दिक्कत को दूर करवाएंगे. एसीबी इनके प्रति कृतज्ञता महसूस कर करती हैं.
पढ़ें- जयपुरः पंचायत समिति चुनाव में टूटा कांग्रेस की जीत का ट्रेंड, खेमें में छाई चिंता की लकीरें
परिवादी बोले डर के आगे ही मिली जीत
मीडिया से बात करते हुए परिवादी बूंदी के तालेड़ा गांव निवासी सुमित जैन ने कहा कि सेल टैक्स के अधिकारियों को ट्रैप करवाया था. उनका कहना है कि काम अटक गया था, लेकिन जब एसीबी अधिकारियों को उन्होंने यह बात बताई थी. इसके बाद एसीबी ने तुरंत सेल टैक्स के उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाई और उनके काम को करवा दिया है.
इसी तरह कोटा के जिला प्रमुख सुरेश गुर्जर को ट्रैक करवाने वाले शिव कुमार पांचाल का कहना है कि मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए. लोगों को सजग होकर आगे आने की आवश्यकता है. इन लोगों से डरने की आवश्यकता नहीं है. गुलामी की मानसिकता छोड़नी होगी, डर के आगे ही जीत है.
पढ़ें- तलाक की अर्जी के बाद IAS टाॅपर टीना डाबी ने शेयर की पहली पोस्ट, बताया- क्यों पढ़ रही हनुमान चालीसा
बालिता रोड कोटा निवासी विमल कुमार का कहना है कि यूआईटी में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम देख रहे सत्यनारायण मीणा को ट्रैप करवाया था, लेकिन उसके बाद से ही उनके एरिया के सभी लोगों के खाते बंद कर दिया. जिनको डेढ़ महीने में चालू करने के लिए बोला था, लेकिन 7 महीने हो गए हैं. आज इस संबंध में एसीबी के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे. ताकि सभी लोगों की खाते दोबारा से चालू किए जाए.