कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में एक दिवसीय प्रवास पर रहे. जहां शक्ति नगर आवास पर अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की. वहीं, कई लोगों ने उनके समक्ष अपनी-अपनी समस्या रखी. इसके साथ ही नगर निगम चुनाव को लेकर भी कई लोगों ने उनके समक्ष दावेदारी पेश की.
मीडिया से रूबरू होते हुए ओम बिरला ने कोरोना वायरस पर कहा, कि कोरोना वायरस से बचाव ही समाधान है और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी एकजुट होकर इस वायरस से लड़ने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
पढ़ेंः राजनीतिक संकट के बीच मौज-मस्ती और देव दर्शन कर भोपाल लौटे कांग्रेसी विधायक
वाल्मीकि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन...
जनसुनवाई में वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने वाल्मीकि समाज के विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन लोकसभा अध्यक्ष से करवाया. इस पर उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी वाल्मीकि समाज विवाह सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें गरीब तबके के लोग इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर अपने बच्चों का विवाह करवाते है. जनसुनवाई में काफी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास आए और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया.