कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन भी दिया.
लोग सुबह से ही बिरला के आवास पर जुटने लगे थे. ज्यादातर लोगों की समस्याएं बिजली और पानी को लेकर थी. मीडिया से बात करते हुए बिरला ने कहा, कि यह मेरा लोकसभा क्षेत्र है और लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरा कर्तव्य है.
पढ़ें: Budget 2020 को लेकर बोले प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- जनता के पीठ में खंजर घोपा गया
वहीं बजट सम्बन्धी सवाल पर बिरला ने कहा, कि बजट पर संसद में चर्चा होगी. क्योंकि सरकार भी बजट के साथ आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत करती है. इस दौरान वित्त मंत्री भी चर्चा में भाग लेंगी.