कोटा. जेके लोन अस्पताल में हुई शिशुओं की मौत पर रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रचार्य और अधीक्षक से इस सिलसिले में बातचीत कर समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
बिरला ने बताया कि अस्पताल में जो भी आवश्यकता है वह लिखकर देंगे उसके बाद तुरंत उन पर अमल कर जल्द ही सुविधा मुहैया करा दी जाएगी. वहीं शिशुओं की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि अस्पताल में उपकरणों की कमी दूर करने और सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई का कराने का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः कोटा में भी ठंड-कोहरे का डबल अटैक, लोग परेशान
वहीं उन्होंने कहा कि एक बेड पर तीन- तीन बच्चे लेटे है, यह बिल्कुल अच्छा नहीं है. व्यवस्थाओं को सुधारने की आवश्यकता है. इस दौरान विधायक संदीप शर्मा, चंद्रकांता मेघवाल और पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी उपस्थित रहे.
गहलोत सरकार बच्चों की 'हत्यारी': गुलाबचंद कटारिया
जेके लोन हॉस्पिटल में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. जिस पर गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है. यहीं नहीं कटारिया ने बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत के बयान को भी शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान पर सीएम को माफी मांगनी होगी. वहीं, कटारिया ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि झूठ के पैमाने पर यह सरकार बनी है. लेकिन,1 साल में इस सरकार का आईना सामने आ चुका है कि किस तरीके से झूठ बोला जनता को बरगला रही है.