कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज कोटा के सोगरिया स्टेशन से सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (Sogaria New Delhi Express train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ओम बिरला के साथ लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी मौजूद रहीं.
कोटा से कानपुर तक जाएगी ट्रेन :सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रोज दोपहर 4:20 पर रवाना होगी. इसके बाद रात 10:35 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे दिल्ली से रवाना होगी, जहां से दोपहर 1:25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस रूट में मथुरा, भरतपुर, श्री महावीरजी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर और लाखेरी स्टेशन पर ठहराव होगा. नई दिल्ली के बाद यही ट्रेन श्रम शक्ति एक्सप्रेस के नाम से कानपुर उत्तर प्रदेश जाएगी. ऐसे में कोटा से सीधे लोगों को कानपुर जाने के लिए ट्रेन मिल गई है.
जल्द शुरु होगी हाई स्पीड वन्दे मातरम ट्रेन : आम जनता को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हाई स्पीड वन्दे मातरम ट्रेन भी कोटा में (High speed Vande Mataram train in Kota) चलाएंगे. साथ ही दिल्ली-मुंबई रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भी ट्रेन चलाई जाएगी. कोटा में रेल सुविधाओं में लगातार विकास किया जाएगा.