कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के डकनिया स्थित वृद्ध आश्रम में 91 साल के एक बुजुर्ग ने फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली. जब बुजुर्ग ने फिनाइल पिया तो उस वक्त उनके कमरे में और कोई नहीं था.
उद्योग नगर थाने के एसआई बाबूलाल ने बताया कि खेड़ली फाटक निवासी 91 साल के सीताराम मेहरा करीब दो साल से अपना घर वृद्ध आश्रम में रह रहे थे. जिन्होंने गुरुवार सुबह फिनाइल पी लिया. वृद्ध को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग का शव एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट करा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर गैंगरेप मामलाः बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता से की मुलाकात, अधिकारियों को लगाई फटकार
एसआई ने बताया कि सीताराम का व्यवहार चिड़चिड़ा हो जाने से उनकी बेटे-बहु से नहीं बनती थी. जिसकी वजह से उन्हें उनके बेटे ने 2 साल पहले वृद्ध आश्रम में छोड़ दिया था. यहां पर भी इनका नेचर ऐसा ही रहा. जिसके चलते उन्हें आश्रम में अलग से कमरा दिया गया था. मृतक के 3 बेटे हैं, जो खेड़ली फाटक के पास रहते हैं. फिलहाल पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.