कोटा. दो साल बाद इस सेशन में आईआईटी और एनआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू (Offline study of IIT and NIT) होगी. साथ ही इस साल पहले सेमेस्टर की पढ़ाई भी एक महीने पहले ही शुरू हो होगी.
निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल आईआईटी व एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई दो साल बाद ऑफलाइन शुरू होगी. बीते दो साल में कोरोना के चलते आईआईटी व एनआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई थी. विभिन आईआईटी ने वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार ज्यादातर आईआईटी की ऑफलाइन क्लासेज 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच शुरू (Offline classes of NIT and IIT) होंगी.
पढ़ें: JoSAA Counselling 2022: AIR 857734 रैंक पर छात्र व 776488 रैंक पर छात्रा को मिली NIT सीट
बीते साल वर्ष आईआईटी में पहले सेमेस्टर की ऑनलाइन पढ़ाई 23 नवंबर से 6 दिसंबर के मध्य प्रारम्भ हुई थी. इस साल करीब एक माह पहले फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो रही है. आहूजा ने बताया कि आईआईटी मुंबई, दिल्ली, बीएचयू व भिलाई की क्लासेज 31 अक्टूबर, आईआईटी मंडी की 1 नवंबर, आईआईटी जोधपुर की 2 नवंबर व आईआईटी कानपुर व भुवनेश्वर की 4 नवंबर को ऑफलाइन क्लास शुरू होगी. अभी आईआईटी मद्रास, खड़कपुर, गुवाहाटी रुड़की, हैदराबाद, धनबाद, इंदौर, गांधीनगर, पटना, रूपड तिरुपति, पल्लकड़, धारवाड़, गोवा, जम्मू की वेबसाइट पर क्लास शुरू होने की सूचना जारी नहीं की है.
गौरतलब है कि आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 112 संस्थानों की 54 हजार 477 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग चल रही है. JoSAA ने सोमवार को तीसरे राउंड के सीट आवंटन का परिणाम जारी किया है. जिन स्टूडेंट्स को पहली बार इस राउण्ड में सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 6 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेपटेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई जाएगी, उन्हें 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रेस्पॉन्स देना होगा. अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी.