ETV Bharat / city

आखिर ऐसा क्यों, जो कोटा में नर्सिंगकर्मियों ने कर दी एक साथ क्वॉरेंटाइन करने की मांग

कोटा में नर्सिंगकर्मी अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं. नर्सेज का कहना है कि पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद भी उन्हें इसकी सूचना नहीं दी जा रही है. जिसके चलते उनके घरों तक संक्रमण पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में नर्सिंगकर्मी एमबीएस अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए और उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की मांग रखी.

कोटा की खबर, nurses protest
विरोध करते हुए नर्सिंगकर्मी
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:04 PM IST

Updated : May 11, 2020, 7:01 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों में आक्रोश है. कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद भी उन्हें इसकी सूचना नहीं दी जा रही है. जिसके चलते उनके घरों तक संक्रमण पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. क्योंकि वह आम दिनों की तरह ही अपने परिजनों से मिल रहे हैं.

ऐसे में नर्सिंगकर्मी एमबीएस अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए और उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की मांग रखी. हालांकि, नर्सिंगकर्मियों का ये भी आरोप है कि उन्होंने जब क्वॉरेंटाइन करने की मांग की तो अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों के साथ भर्ती करने की बात कही.

कोटा में नर्सिंगकर्मियों ने कर दी एक साथ क्वॉरेंटाइन करने की मांग

जानकारी के अनुसार एमबीएस अस्पताल में एक महिला और एक बुजुर्ग भर्ती हुए थे. ये दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन पर नर्सिंगकार्मिकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पॉजिटिव मरीजों की सूचना नहीं दी गई. साथ ही क्वॉरेंटाइन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे करीब 50 लोगों ने सोमवार को पूरी लिस्ट बनाकर एमबीएस अस्पताल प्रबंधन को सौंपी है. जिसमें नर्सिंगकर्मी, वार्ड बॉय, स्वीपर, सिक्योरिटी गार्ड और ट्रॉली मैन शामिल हैं.

चिकित्सकों को होटल में क्वॉरेंटाइन कर रहे हमें अस्पताल में

नर्सेज का कहना है कि चिकित्सकों को तो बड़े होटलों में ठहराया जा रहा है. जहां सभी सुविधाओं के साथ उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. लेकिन, उन्हें नए अस्पताल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती रहने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही 5 दिन वहां भर्ती रहने के बाद सैंपल लिया जाएगा. पॉजिटिव आएंगे तो अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा नेगेटिव आने पर वापस ड्यूटी पर भेजा जाएगा, जबकि चिकित्सकों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: जेके लोन में प्रसूताओं को कोरोना: नए अस्पताल के COVID-19 हॉस्पिटल में दो मॉड्यूलर ओटी बनेंगे लेबर रूम

ड्यूटी में भी लगाया भेदभाव का आरोप

भेदभाव का विरोध कर नर्सिंगकार्मिकों का कहना है कि ड्यूटी लगाने में भी भाई-भतीजावाद किया जा रहा है, जो लोग ड्यूटी नहीं करना चाहते है वो अपनी ड्यूटी को रद्द करवा रहे हैं. जबकि जो फ्रंट वॉरियर के तौर पर ड्यूटी कर रहे हैं. उनको सब जगह शिफ्ट कर दिया जा रहा है. भेदभाव करते हुए बार-बार ड्यूटी को बदला जा रहा है.

कोटा. मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों में आक्रोश है. कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद भी उन्हें इसकी सूचना नहीं दी जा रही है. जिसके चलते उनके घरों तक संक्रमण पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. क्योंकि वह आम दिनों की तरह ही अपने परिजनों से मिल रहे हैं.

ऐसे में नर्सिंगकर्मी एमबीएस अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए और उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की मांग रखी. हालांकि, नर्सिंगकर्मियों का ये भी आरोप है कि उन्होंने जब क्वॉरेंटाइन करने की मांग की तो अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों के साथ भर्ती करने की बात कही.

कोटा में नर्सिंगकर्मियों ने कर दी एक साथ क्वॉरेंटाइन करने की मांग

जानकारी के अनुसार एमबीएस अस्पताल में एक महिला और एक बुजुर्ग भर्ती हुए थे. ये दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन पर नर्सिंगकार्मिकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पॉजिटिव मरीजों की सूचना नहीं दी गई. साथ ही क्वॉरेंटाइन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे करीब 50 लोगों ने सोमवार को पूरी लिस्ट बनाकर एमबीएस अस्पताल प्रबंधन को सौंपी है. जिसमें नर्सिंगकर्मी, वार्ड बॉय, स्वीपर, सिक्योरिटी गार्ड और ट्रॉली मैन शामिल हैं.

चिकित्सकों को होटल में क्वॉरेंटाइन कर रहे हमें अस्पताल में

नर्सेज का कहना है कि चिकित्सकों को तो बड़े होटलों में ठहराया जा रहा है. जहां सभी सुविधाओं के साथ उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. लेकिन, उन्हें नए अस्पताल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती रहने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही 5 दिन वहां भर्ती रहने के बाद सैंपल लिया जाएगा. पॉजिटिव आएंगे तो अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा नेगेटिव आने पर वापस ड्यूटी पर भेजा जाएगा, जबकि चिकित्सकों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: जेके लोन में प्रसूताओं को कोरोना: नए अस्पताल के COVID-19 हॉस्पिटल में दो मॉड्यूलर ओटी बनेंगे लेबर रूम

ड्यूटी में भी लगाया भेदभाव का आरोप

भेदभाव का विरोध कर नर्सिंगकार्मिकों का कहना है कि ड्यूटी लगाने में भी भाई-भतीजावाद किया जा रहा है, जो लोग ड्यूटी नहीं करना चाहते है वो अपनी ड्यूटी को रद्द करवा रहे हैं. जबकि जो फ्रंट वॉरियर के तौर पर ड्यूटी कर रहे हैं. उनको सब जगह शिफ्ट कर दिया जा रहा है. भेदभाव करते हुए बार-बार ड्यूटी को बदला जा रहा है.

Last Updated : May 11, 2020, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.