कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में बोरे में महिला का शव मिलने के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों में ईमेल भेजकर कोशिश की है. हालांकि शव की शिनाख्त के लिए 50 से ज्यादा लोग पहुंचे हैं, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
बता दें कि शव मिलने के 72 घंटे बाद मंगलवार को विज्ञान नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. मामले में पुलिस मान रही है कि महिला की हत्या की गई है और शव को बोरे में बंद कर सरकारी स्कूल परिसर में फेंका गया है. पुलिस ने कहा कि कच्ची बस्ती होने के कारण आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं. आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया है. पुलिस शव फेंकने वाले आरोपी की तलाश में भी जुट गई है और अब क्षेत्र में घर-घर तलाशी शुरू कर दी है.