कोटा. देश में मेडिकल शिक्षा को संचालित और नियंत्रित करने वाली संस्था नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC NMC Released Figures) ने मेडिकल संस्थानों की संख्या व एमबीबीएस सीटों की संख्या से संबंधित आंकड़े जारी किए हैं. इससे मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 की तैयारी कर चुके विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है.
एनएमसी की ओऱ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में एमबीबीएस कोर्सेज संचालित करने वाले कॉलेज की संख्या 593 हो गई है. वहीं एमबीबीएस सीटों (MBBS seats increased in rajasthan) की संख्या 88070 बताई गई है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की थी. साथ ही उसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है.
दोनों समय पर 554 मेडिकल कॉलेज बताए गए थे साथी सीटों की संख्या 83175 थी. एमएनसी ने जारी किए गए आंकड़ों से तुलनात्मक अध्ययन करने पर सामने आता है कि एमबीबीएस की 4895 सीटें बढ़ गईं हैं. इसी तरह मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी 39 बढ़ी हैं. एमबीबीएस सीटों की संख्या में वृद्धि के बाद सकारात्मक परिवर्तन के कारण विद्यार्थियों का बायोलॉजी विषय की तरफ रुझान बढ़ेगा. साथ ही आगामी भविष्य में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी.
एक्सपर्ट का मानना है कि नीट यूजी 2021 में सफल स्टूडेंट्स को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स जारी किए जाने का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इन सभी विद्यार्थियों को बढ़ी हुई मेडिकल सीटों का फायदा मिलेगा.
सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी (एनसीएल) व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आरक्षण संबंधी याचिका को लेकर 6 जनवरी 2022 को सुनवाई होनी है. सुनवाई के बाद ही सुप्रीम कोर्ट के जारी किए जाने वाले फैसले से ही एमसीसी नीट यूजी 2021 के सफल विद्यार्थीयों के एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उसी प्रक्रिया के तहत एमबीबीएस सीटों की सीट मैट्रिक्स जारी की जाएगी.