ETV Bharat / city

कोटा में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 32.2 डिग्री पहुंचा रात का तापमान

कोटा में कोरोना के बाद अब गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां, भीषण गर्मी और गर्म लू चलने से दिन के साथ-साथ रातें भी तपने लगी हैं. शहर में शुक्रवार की रात 32.2 डिग्री तापमान के साथ इस साल की अब तक की सबसे गर्म रात रही.

कोटा न्यूज, कोटा का मौसम, राजस्थाम मौसम न्यूज, कोटा में बढ़ा तापमान, Kota news, Kota weather, Rajasthan weather news, Kota temperature rise
कोटा में 32.2 डिग्री पहुंचा रात का तापमान
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:28 PM IST

कोटा. जिले का मौसम लोगों पर सितम ढा रहा है. हर गुजरते दिन से साथ तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. यहां, भीषण गर्मी और गर्म लू चलने से दिन के साथ-साथ रातें भी तपने लगी हैं. हालात ये हैं कि, गर्मी के कारण कूलर और पंखे भी फेल होते नजर आ रहे हैं. शहर में शुक्रवार की रात 32.2 डिग्री तापमान के साथ इस साल की अब तक की सबसे गर्म रात रही.

कोटा में 32.2 डिग्री पहुंचा रात का तापमान

पहले लोग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे. वहीं, अब गर्मी ने लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में लोग सिर्फ सुबह शाम ही घरों से निकल रहे हैं. गर्मी का असर सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाता है. दिन में घरों पर रखी टंकीयों का पानी भी उबलने लगता है. सूर्य के प्रचंड वेग के कारण धरती तवे सी तपने लगी है.

पढ़ेंः श्रमिक बसों का एक रुपया भी नहीं लिया, 36 लाख का बिल भी यूपी परिवहन निगम की ओर से मांगा गया थाः खाचरियावास

रात 10 बजे तक चलती रही गर्म हवाएं...

पश्चिमी गर्म हवाओं के असर से शहर में शुक्रवार रात 10 बजे तक तापमान 36 डिग्री से अधिक बना रहा. वहीं, शनिवार सुबह साढे़ 8 बजे अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद 11:30 बजे 42.5 डिग्री तापमान रहा, जो दोपहर तक बढ़कर 45.5 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो, हाड़ौती में 25 मई तक लू चलेंगी.

कोटा. जिले का मौसम लोगों पर सितम ढा रहा है. हर गुजरते दिन से साथ तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. यहां, भीषण गर्मी और गर्म लू चलने से दिन के साथ-साथ रातें भी तपने लगी हैं. हालात ये हैं कि, गर्मी के कारण कूलर और पंखे भी फेल होते नजर आ रहे हैं. शहर में शुक्रवार की रात 32.2 डिग्री तापमान के साथ इस साल की अब तक की सबसे गर्म रात रही.

कोटा में 32.2 डिग्री पहुंचा रात का तापमान

पहले लोग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे. वहीं, अब गर्मी ने लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में लोग सिर्फ सुबह शाम ही घरों से निकल रहे हैं. गर्मी का असर सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाता है. दिन में घरों पर रखी टंकीयों का पानी भी उबलने लगता है. सूर्य के प्रचंड वेग के कारण धरती तवे सी तपने लगी है.

पढ़ेंः श्रमिक बसों का एक रुपया भी नहीं लिया, 36 लाख का बिल भी यूपी परिवहन निगम की ओर से मांगा गया थाः खाचरियावास

रात 10 बजे तक चलती रही गर्म हवाएं...

पश्चिमी गर्म हवाओं के असर से शहर में शुक्रवार रात 10 बजे तक तापमान 36 डिग्री से अधिक बना रहा. वहीं, शनिवार सुबह साढे़ 8 बजे अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद 11:30 बजे 42.5 डिग्री तापमान रहा, जो दोपहर तक बढ़कर 45.5 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो, हाड़ौती में 25 मई तक लू चलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.