कोटा. जिले का मौसम लोगों पर सितम ढा रहा है. हर गुजरते दिन से साथ तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. यहां, भीषण गर्मी और गर्म लू चलने से दिन के साथ-साथ रातें भी तपने लगी हैं. हालात ये हैं कि, गर्मी के कारण कूलर और पंखे भी फेल होते नजर आ रहे हैं. शहर में शुक्रवार की रात 32.2 डिग्री तापमान के साथ इस साल की अब तक की सबसे गर्म रात रही.
पहले लोग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे. वहीं, अब गर्मी ने लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में लोग सिर्फ सुबह शाम ही घरों से निकल रहे हैं. गर्मी का असर सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाता है. दिन में घरों पर रखी टंकीयों का पानी भी उबलने लगता है. सूर्य के प्रचंड वेग के कारण धरती तवे सी तपने लगी है.
रात 10 बजे तक चलती रही गर्म हवाएं...
पश्चिमी गर्म हवाओं के असर से शहर में शुक्रवार रात 10 बजे तक तापमान 36 डिग्री से अधिक बना रहा. वहीं, शनिवार सुबह साढे़ 8 बजे अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद 11:30 बजे 42.5 डिग्री तापमान रहा, जो दोपहर तक बढ़कर 45.5 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो, हाड़ौती में 25 मई तक लू चलेंगी.