कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोटा में कोरोना मरीजों की लापरवाही देखी जा रही है.
बता दें कि कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में हेल्पलाइन के हालात ऐसे हैं कि कोरोना मरीज भी कई बार खुद अपनी जांच की रिपोर्ट लेने पहुंच जाते हैं. जिसकी वजह से यहां काम कर रहे कार्मिकों पर भी कोरोना का खतरा बना रहता है.
पढ़ेंः पालीः मकान का छज्जा गिरा, कोई हताहत नहीं
संक्रमितों को उनकी जांच रिपोर्ट देने के लिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में हेल्पलाइन शुरू की गई है. जहां पर मरीज को उसकी कोरोना रिपोर्ट दी जा सके, लेकिन यहां कोरोना संक्रमित मरीज खुद ही अपनी रिपोर्ट लेने पहुंच जा रहे हैं. जबकि पॉजिटिव मरीजों को घर पर रहने की ही सलाह दी जाती है.
अधिकांश लोग यहां पर रिपोर्ट लेने आते हैं तो झुंड बनाकर ही खड़े रहते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की कोई भी पालना नहीं करता. इसके चलते भी कोविड-19 का खतरा बना रहता है. हैरानी की बात तो यह है कि अस्पताल स्टाफ भी इन लोगों को नहीं रोकता है. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. एस जेलिया का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को घर पर ही रहना चाहिए. मरीजों को अपनी जिम्मेदारी स्वयं भी समझनी चाहिए.