कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. विद्यार्थियों को सीधे तौर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मेल पर ही रिजल्ट भेज रही है. इस प्रवेश परीक्षा में देशभर से करीब 16 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
इसके जरिए देशभर के करीब 555 मेडिकल कॉलेजों में प्रयास किए जा रहे 83,350 एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश मिलेगा. साथ ही बीडीएस आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में भी नीट यूजी 2021 के जरिए प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें. पैराटीचर्स का महापड़ाव, परिजन और बच्चे भी पहुंचे शहीद स्मारक...
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी ने नीट यूजी के इतिहास में पहली बार परिणाम ऑफिशियल-वेबसाइट पर सार्वजनिक तौर पर जारी किए जाने के स्थान पर विद्यार्थियों के ईमेल पर जारी किया है. यह तरीका ना तो पारदर्शी है और न ही औचित्यपूर्ण. उन्होंने कहा कि किन कारणों के चलते ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा-परिणाम जारी नहीं किया गया यह समझ से परे है?. विद्यार्थियों के ईमेल-एड्रेस पर जारी किए गए स्कोर-कार्ड भी अधूरे ही हैं. हालात यह है कि स्कोर-कार्ड में किसी भी श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग-स्कोर्स भी जारी नहीं किए गए हैं.
लाखों की संख्या में नीट यूजी 2021 परीक्षार्थी एजेंसी की मानक उत्तर तालिकाओं के जारी किए जाने के इंतजार में है, तो कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्हें स्कोर कार्ड का इमेल प्राप्त ही नहीं हुआ है. यह सभी अपने परिणाम को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं. समाचार लिखे जाने तक एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा-परिणाम से संबंधित कोई सूचना जारी नहीं की गई है.