कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लगातार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए शहर में पैनी नजर रखे हुए है. शुक्रवार को नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करों को दबोचा. कोटा में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को सूचना पर नाकेबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध दिखने पर रोका तो तलाशी ली गई. पीछे बैठे व्यक्ति के पास से 4 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई. फिलहाल नारकोटिक्स ब्यूरो ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्यप्रदेश से ला रहे थे अफीम
नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त विकास जोशी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने कोटा रावतभाटा रोड पर नया गांव स्थित श्याम दूध डेयरी के सामने नाकाबंदी करके इन दोनों तस्करों को पकड़ा. दोनों तस्कर मंदसौर के ढाकनी गांव निवासी श्याम सिंह और ईश्वर मेघवाल बताये जा रहे है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः किसानों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई का विरोध, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
8 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है अफीम
उपायुक्त ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार जा रहे थे. संदिग्ध लगने पर रोककर तलाशी ली गई तो पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने अपनी झोली में अफीम छुपा रखी थी. वहीं इनके कब्जे से 5 किलो अफीम को बरामद कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. टीम ने बाइक को जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और अफीम खरीद-फरोख्त के संबंध में जानकारी जुटा रही है.