कोटा. 16 साल की नाबालिग बेटी की उसकी मां ने पैसों के लिए एक 45 साल के व्यक्ति से शादी करवा दी. शादी के बाद नाबालिग से जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए गए. अब मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम लड़की को बालिका गृह में भेज कर उसका विवाह रद्द (शून्य) करवाने की तैयारी कर रही है. वहीं पुलिस ने पॉक्सो जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि नवंबर 2020 में कोटा की एक 16 साल की नाबालिग लड़की की शादी आगरा के 45 वर्षीय व्यक्ति से की गई थी. लड़की की मां ने इस शादी के लिए बाकायदा व्यक्ति से 5 लाख रुपए भी लिए थे. शादी के बाद नाबालिग के साथ उसका पति मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. जब नाबालिग अपने पीहर कोटा लौटी तो उसने वापस जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की की मां उसपर वापस जाने का दबाव बनाने लगी तो लड़की रावतभाटा चली गई.
पढ़ें: दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
बाल कल्याण समिति के सदस्य आबिद हुसैन अब्बासी ने बताया कि लड़की की मां ने लड़की के रावतभाटा जाने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कोटा आकर लड़की ने पुलिस के सामने पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. लड़की ने बाल कल्याण समिति के समक्ष शादी को रद्द करवाने की मांग की और आगे पढ़ने की इच्छा जताई.
बाल कल्याण समिति ने मामले को लेकर बैठक की है. जिसमें जांच अधिकारी को केस की प्रगति रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. जिससे की भविष्य में बालिका को लीगल एड से सहायता दिलाई जा सके और उसकी शादी को रद्द (शून्य) करवाने की कार्रवाई शुरू की जा सके.