कोटा. कोचिंग के मक्का से बच्चों के वापसी के क्रम में बुधवार को पश्चिम बंगाल के बच्चों की वापसी हुई है. 83 बसों से 2368 बच्चे अपने-अपने शहरों की तरफ लौटे हैं. इसके लिए अलग-अलग रूट बनाए गए थे. हालांकि बुधवार को गई बसों के ऊपर एक अलग तरह का बैनर नजर आया. इस बैनर में छात्रों के तरफ से ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया जा रहा था जबकि इस बैनर को पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने ही लगवाया है.
इस बैनर को लगवाने वाले पश्चिम बंगाल के रेजिडेंस कमिश्नर ऑफिस नई दिल्ली से आए सोमनाथ बनर्जी का कहना है कि यह बैनर उन्होंने ही लगवाया है. इसमें वे छात्रों का वेलकम कर रहे हैं. बसों में पश्चिम बंगाल के लगभग सभी जिलों के छात्र-छात्राएं सवार हुए हैं. यहां तक कि उनके साथ यहां रहने वाले अभिभावक भी वापस अपने गृह राज्य की ओर लौटे हैं.
यह भी पढे़ं- SPECIAL: कोरोना से लगातार लोहा ले रहा है जोधपुर, 30 फीसदी रिकवरी रेट के साथ चौंकाया
वहीं बसों में बैठे हुए छात्रों और छात्राओं ने खुशी जताई है कि उनकी सरकार भी बसों में रेस्क्यू कर उन्हें वापस बुला रही है. इस बस में सवार बच्चों की पेरेंट्स एक महिला ने कहा कि बिहार सरकार को भी कदम उठाना चाहिए और अपने बच्चों को यहां से ले जाना चाहिए. यहां पर किराए की समस्या है. साथ ही खाने की समस्या भी आ रही है. लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं.
इन तीन एरिया के अनुसार जाएगी बसें
पश्चिम बंगाल जा रही बसों के लिए तीन जोन कोलकाता, सिलीगुड़ी और आसनसोल बनाए गए हैं. कोलकाता जोन में हुगली, हावड़ा, कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना, पुरबा मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना व पश्चिम मिदनापुर के स्टूडेंट्स शामिल हैं. सिलीगुड़ी जोन में अलीपुरद्वार, कूच बेहार, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदा और उत्तर दिनाजपुर के स्टूडेंट्स शामिल हैं. आसनसोल जोन में बांद्रा, बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया और पुरुलिया के स्टूडेंट्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में 'ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति' का होगा गठन
महाराष्ट्र के बच्चों की भी वापसी होगी
सभी राज्यों के बच्चे कोटा से वापस जा रहे हैं. अब इसी क्रम में महाराष्ट्र के बच्चों की भी वापसी कोटा से होगी. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने अपनी बसें कोटा भेज दी हैं. जो संभवत गुरुवार को आएगी. इसके बाद गुरुवार या शुक्रवार को महाराष्ट्र के बच्चों की वापसी कोटा से होगी. बताया जा रहा है कि करीब 85 बसें महाराष्ट्र सरकार ने अपने बच्चों को लेने के लिए भेजी है. इन बसों में करीब 2500 बच्चे वापस महाराष्ट्र के नागपुर, मुंबई, पुणे सहित अलग-अलग हिस्सों की ओर लौटेंगे.