ETV Bharat / city

पॉलिथीन मुक्त नहीं होने तक इस विधायक ने एक वक्त के भोजन छोड़ने का लिया संकल्प - RAJASTHAN NEWS IN HINDI

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनंदन समारोह सभा के दौरान विधायक मदन दिलावर ने पॉलिथीन मुक्त कराने का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने सकल्प लेते हुए रामगंजमंडी के पॉलिथीन मुक्त नहीं होने तक एक वक्त भोजन करने का संकल्प लिया.

DILAWAR ON polythene IN Ramganjmandi, विधायक मदन दिलावर
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 6:40 AM IST

रामगंजमंडी/कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनदंन समारोह में विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी तहसील को पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प लिया. वहीं संकल्प लेते हुए विधायक ने इलाके के पॉलिथीन मुक्त नहीं होने तक सिर्फ एक वक्त भोजन करने का संकल्प लिया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नागरिक अभिनंदन समारोह सभा

इस दौरान दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी को पॉलिथीन मुक्त करवा कर ही मैं अपना संकल्प तोडूंगा. वहीं अगर कहीं भूले से मुझसे भी पॉलिथीन को लेकर कोई गलती होती है तो में खुद पालिका ने जाकर पांच हजार रुपये का दंड दूंगा.

ये भी पढ़ें: सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र में महिला ने डाले 1.25 करोड़ रुपये, Video वायरल

इस दौरान मदन दिलावर ने कहा कि पॉलिथीन खाकर गो माता अपने प्राणों को त्याग रही हैं इसलिए भी इसे खत्म करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने पॉलिथीन से होने वाले की दुष्परिणाम भी बताए.

रामगंजमंडी/कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनदंन समारोह में विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी तहसील को पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प लिया. वहीं संकल्प लेते हुए विधायक ने इलाके के पॉलिथीन मुक्त नहीं होने तक सिर्फ एक वक्त भोजन करने का संकल्प लिया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नागरिक अभिनंदन समारोह सभा

इस दौरान दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी को पॉलिथीन मुक्त करवा कर ही मैं अपना संकल्प तोडूंगा. वहीं अगर कहीं भूले से मुझसे भी पॉलिथीन को लेकर कोई गलती होती है तो में खुद पालिका ने जाकर पांच हजार रुपये का दंड दूंगा.

ये भी पढ़ें: सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र में महिला ने डाले 1.25 करोड़ रुपये, Video वायरल

इस दौरान मदन दिलावर ने कहा कि पॉलिथीन खाकर गो माता अपने प्राणों को त्याग रही हैं इसलिए भी इसे खत्म करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने पॉलिथीन से होने वाले की दुष्परिणाम भी बताए.

Intro:रामगंजमंडी / कोटा
रामगंजमंडी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनदंन समारोह में विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी तहसील को पॉलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प ।एक समय भोजन नही करूँगा।Body:रामगंजमंडी / कोटा
रामगंजमंडी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनदंन समारोह में विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी तहसील को पॉलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प । वही संकल्प लेते हुए विधायक ने कहा कि जब तक मे रामगंजमंडी की पावन धरा को पॉलीथिन मुक्त नही कर देता तक तक के लिये एक समय का भोजन आज से ही त्याग करता हु । वही दिलावर ने बताया कि में रामगंजमंडी को भी पॉलीथिन मुक्त करवा कर ही संकल्प को तोडूंगा । वही अगर कही भूले में मुझसे भी पॉलीथिन को लेकर कोई गलती होती है तो में खुद पालिका ने जाकर 5 हजार रुपये का दंड देने जाऊंगा।पॉलीथिन को खाकर कई गो माता अपने प्राणों को त्याग रही है । Conclusion:
रामगंजमंडी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनदंन समारोह में विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी तहसील को पॉलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प ओर एक समय भोजन त्याग किया । वही पॉलीथिन से होने वाले दुष्परिणाम बताए।
Last Updated : Sep 11, 2019, 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.