रामगंजमंडी/कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनदंन समारोह में विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी तहसील को पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प लिया. वहीं संकल्प लेते हुए विधायक ने इलाके के पॉलिथीन मुक्त नहीं होने तक सिर्फ एक वक्त भोजन करने का संकल्प लिया.
इस दौरान दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी को पॉलिथीन मुक्त करवा कर ही मैं अपना संकल्प तोडूंगा. वहीं अगर कहीं भूले से मुझसे भी पॉलिथीन को लेकर कोई गलती होती है तो में खुद पालिका ने जाकर पांच हजार रुपये का दंड दूंगा.
ये भी पढ़ें: सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र में महिला ने डाले 1.25 करोड़ रुपये, Video वायरल
इस दौरान मदन दिलावर ने कहा कि पॉलिथीन खाकर गो माता अपने प्राणों को त्याग रही हैं इसलिए भी इसे खत्म करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने पॉलिथीन से होने वाले की दुष्परिणाम भी बताए.