कोटा. जिले के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने खुद पर ही 5 हजार रुपये की पेनाल्टी लगा ली है. ये जुर्माना उन्होंने गलती से पॉलीथीन के इस्तेमाल पर लगाई है. जिसके चलते वे 2 दिन पहले नवनियुक्त कोटा कलेक्टर ओपी कसेरा से मिलने पहुंचे थे.
दरअसल, विधायक मदन दिलावर ने पॉलिथीन उपयोग न करने का प्रण लिया है. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करने और देश से पॉलिथीन की समाप्ति के चलते यह प्रण लिया है. जिसमें जब तक उनका विधानसभा क्षेत्र पॉलिथीन मुक्त नहीं हो जाता वे दिन में एक ही वक्त भोजन करेंगे. साथ ही अगर गलती से उनकी ओर से पॉलिथीन का उपयोग कर लिया जाता है तो वे 5 हजार रुपये बतौर जुर्माना जिला कलेक्टर को सौंपेंगे.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में शहीद राजेंद्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
जिसके बाद पिछले दिनों क्षेत्र के दौरे पर उन्होंने डिस्पोजल गिलास से पानी पी लिया. जिसका एहसास उन्हें पानी पीने के बाद हुआ. ऐसे में दिलावर ने खुद के ऊपर ही पेनाल्टी लगा ली है. हालांकि जिला कलेक्टर ने इस तरह से कोई जुर्माना लेने से इनकार कर दिया और कहा कि इस तरह की राशि की आमद वे कहां दिखाएंगे. जिसके बाद विधायक दिलावर की सहमति से यह तय हुआ है कि यह रुपये बतौर जुर्माना दिलावर से लिए जाएंगे. फिर कलेक्टर की उपस्थिति में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दिए जाएंगे.