कोटा. शहर में लूट और चाकूबाजी की घटनाएं काफी बढ़ती जा रही हैं. जहां पर देर रात को रावतभाटा रोड स्थित वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के सामने एक पैदल जा रहे युवक को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने लूट के इरादे से रोका और उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हालांकि युवक के पास कुछ नहीं मिला. वहीं आरकेपुरम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल युवक का इलाज जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत पंकज देर रात अपने घर की ओर पैदल जा रहा था. रावतभाटा रोड पर वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी के सामने सुनसान जगह पर उसे दो बाइकों पर सवार 5-6 युवकों ने रोका और उससे चाकू दिखाकर लूटने का प्रयास किया. जिस पर उसके पास कुछ नहीं होने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया.
पढ़ें- टाइम पूछने के बहाने मोबाइल छीन भागने वाला निकला शातिर बदमाश, अलग अलग थानों में 15 मामले
पीड़ित व्यक्ति आरटीयू में ट्रेजरी विभाग में कार्यरत है. भरत ने बताया कि खाना खा कर पैदल घूम रहा था. वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी के सामने सुनसान जगह पर दो बाइक से करीब 5-6 युवक खड़े थे. जिन्होंने मुझे रोका और मेरे पास से पैसे की मांग करने लगे. मेरे मना करने पर उन्होंने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे मेरे पैर में लगी.
फिलहाल पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं घायल भरत पंकज का एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है.