कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को कोटा दौरे पर (Shanti Dhariwal Kota Visit) आए. मंत्री रात 10 बजे नाबालिग बच्ची की हत्या (Minor girl Murder in Kota) के मामले में परिजनों से मुलाकात की. शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस दिया. इस दौरान यूडीएच मंत्री खुद भी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे.
यूडीएच मंत्री ने पुलिस की पूरी कार्रवाई की जानकारी भी परिजनों को दी. साथ ही कहा कि आरोपी को पकड़कर सजा दिलवाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने परिजनों से कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को कोटा में इस प्रकरण की जांच के लिए भेजेंगे. परिजनों के आग्रह पर एक अन्य टीम भी बनाने के लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को निर्देश दिए हैं.
मंत्री धारीवाल ने परिजनों से कहा है कि इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग के लिए 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 6 पुलिस उपाधीक्षक और 10 सीआई लगे हुए हैं. इसके अलावा 29 टीमें बनाई हैं. यह टीमें दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जाकर आरोपी की तलाश कर रही हैं. हत्यारे गौरव जैन के हर एक रिश्तेदार पर नजर रखी हुई है. धारीवाल ने यह भी आशंका जताई है कि हो सकता है कि आरोपी ने चंबल नदी में आत्महत्या कर ली हो, ऐसे में उस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस रख रही पल-पल की मॉनिटरिंग, भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध की आशंकाः बीते दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कोटा में दिए कांग्रेस पर बयान से आक्रोशित होते हुए उनके वाहन को रोक लिया था. जिसके बाद भारी विरोध भारतीय जनता पार्टी ने किया था. कार्यकर्ता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के समर्थक थे. ऐसे में धारीवाल कोटा आए हैं, तो भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध उन्हें झेलना नहीं पड़े. इसका भी प्रशासन ने ध्यान रखा है. भारी सुरक्षा के बीच धारीवाल शहर में कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के कार्यक्रम को बिल्कुल भी जारी नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों की थर्मल के इरेक्टर हॉस्टल में मीटिंग ली, जहां पर किसी को जाने भी नहीं दिया गया.