ETV Bharat / city

कोटा: पिता को टिफिन देकर लौट रही नाबालिग के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

कोटा में गुरुवार को एक बालिका के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. मामले में बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Kota tampering case,  Kota News
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:36 PM IST

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में टिफिन देकर घर लौट रही एक 12 वर्षीय बालिका के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. साथ ही जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. इस मामले में बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही अधेड़ व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला

पढ़ें- अलवर में युवती से दुष्कर्म मामला, पीड़ता पक्ष के लोगों ने की आरोपी परिवार की पिटाई

बाल कल्याण समिति के सदस्य मधु शर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने पर वह बालिका के घर पर पहुंची थी. इस दौरान बालिका काफी डरी हुई थी और कुछ भी बताने से डर रही थी. इसके बाद बाल कल्याण समिति के सदस्य मधु शर्मा ने बच्ची के परिजनों से भी समझाइश की और इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मधु शर्मा ने बताया कि यह मामला दादाबाड़ी थाना इलाके का है. बालिका अपने पिता को टिफिन देने गई थी, जब वहां से वापस लौट रही थी तब उसके साथ उसकी छोटी बहन भी थी. इसी दौरान बाइक पर सवार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बालिका के साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. साथ ही बालिका को गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- लड़की के चक्कर में पड़ा 65 साल का बुजुर्ग, घूमने के बहाने लुटा दिए 2.50 लाख रुपये

बाल कल्याण समिति के सदस्य ने बताया कि बालिका बदमाश के चंगुल से निकल गई और शोर मचाया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, बाल कल्याण समिति के निर्देश पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल, दादाबाड़ी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जांच कर रही है.

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में टिफिन देकर घर लौट रही एक 12 वर्षीय बालिका के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. साथ ही जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. इस मामले में बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही अधेड़ व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला

पढ़ें- अलवर में युवती से दुष्कर्म मामला, पीड़ता पक्ष के लोगों ने की आरोपी परिवार की पिटाई

बाल कल्याण समिति के सदस्य मधु शर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने पर वह बालिका के घर पर पहुंची थी. इस दौरान बालिका काफी डरी हुई थी और कुछ भी बताने से डर रही थी. इसके बाद बाल कल्याण समिति के सदस्य मधु शर्मा ने बच्ची के परिजनों से भी समझाइश की और इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मधु शर्मा ने बताया कि यह मामला दादाबाड़ी थाना इलाके का है. बालिका अपने पिता को टिफिन देने गई थी, जब वहां से वापस लौट रही थी तब उसके साथ उसकी छोटी बहन भी थी. इसी दौरान बाइक पर सवार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बालिका के साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. साथ ही बालिका को गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- लड़की के चक्कर में पड़ा 65 साल का बुजुर्ग, घूमने के बहाने लुटा दिए 2.50 लाख रुपये

बाल कल्याण समिति के सदस्य ने बताया कि बालिका बदमाश के चंगुल से निकल गई और शोर मचाया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, बाल कल्याण समिति के निर्देश पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल, दादाबाड़ी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.