चूरू : जिले में 13 वर्षीय नेपाली बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पेट दर्द की शिकायत पर जब परिजन उसे चूरू के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने जांच में पाया कि नाबालिग 19 सप्ताह की गर्भवती है. यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने महिला थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया.
महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पीड़िता का परिवार चूरू में किराए के मकान में रहता है और मजदूरी करता है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पांच महीने पहले आरोपी युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर बीहड़ क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, नाबालिग का इलाज चूरू के अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि जांच के लिए नाबालिग के स्वास्थ्य में सुधार का इंतजार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार, नाबालिग ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
एक सप्ताह में दूसरा मामला : चूरू में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. तबीयत बिगड़ने पर जब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो पता चला कि छात्रा गर्भवती है. इस मामले में भी परिजनों ने एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.