ETV Bharat / city

मंत्री भाया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भरत सिंह का एडिटेड और अधूरा Video, लिखा- मेरे मन में आपके प्रति कृतज्ञता बढ़ी - Sorsan Sanctuary

विधायक भरत सिंह (MLA Bharat Singh) ने मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) पर तंज कसा था. जिसमें मंत्री प्रमोद जैन को परोपकारी और भाया को बदमाश कहा था. इसी बयान के एडिटेड वीडियो को खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मीडिया पर शेयर किया है. ये लिखते हुए कि वो भरत सिंह के शुक्रगुजार हैं.

MLA Bharat Singh
विधायक भरत सिंह
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 1:17 PM IST

कोटा: बारां जिले के सोरसन अभयारण्य (Sorsan Sanctuary) को लेकर सांगोद के विधायक भरत सिंह (MLA Bharat Singh), खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod jain Bhaya) पर जमकर हमले करते हैं. उन्होंने मंगलवार को भी बारां जिले के कलेक्टर राजेंद्र विजय से मुलाकात की. मीडिया से मुखातिब हुए तो विधायक भरत सिंह ने मंत्री प्रमोद जैन भाया पर तंज कसा. जिसमें मंत्री प्रमोद जैन को परोपकारी और भाया को बदमाश कहा था.

अब उसी बयान के एडिटेड वीडियो (Edited Video) को खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod jain Bhaya) ने मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि शेयर किए गए वीडियो में केवल वही हिस्सा डाला गया है, जिसमें वह प्रमोद जैन की तारीफ कर रहे हैं. इसमें से वह हिस्सा हटा दिया गया है, जिसमें वह भाया नाम के व्यक्ति पर हमला कर रहे है.

Bhaya Thanked the MLA
भाया ने जताया आभार

ये भी पढ़ें- विधायक vs मंत्री : सांगोद विधायक भरत सिंह का मंत्री पर तंज..कहा- प्रमोद जैन देवता पुरुष, लेकिन भाया बदमाश तरह का आदमी

शेयर किए गए वीडियो के साथ उन्होंने सांगोद विधायक भरत सिंह को सम्मानीय बताते हुए उन्हें चरण स्पर्श करने की बात भी लिखी है. साथ लिखा है कि आप के इस बयान से मेरे मन में आपके प्रति कृतज्ञता बढ़ गई है. हालांकि खनन मंत्री के विधायक भरत सिंह के इस वीडियो को शेयर करने के बाद काफी चर्चाएं लोगों में हो रही है.

यह लिखा है मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जवाब में

मंत्री भाया ने शेयर करते हुए लिखा है कि "आभार एवं सादर चरण ढोक सा, माननीय श्री भरत सिंह जी साहब, विधायक सांगोद।।
अभी थोडी देर पहले मीडिया के साथ आपकी बातचीत की वीडियो बाइट्स देखी, जो मुझे बारां मुख्यालय के बैक ऑफिस से मेरे संज्ञान में प्रस्तुत की गई।
आप श्रीमंत द्वारा रेखांकित की गई तथ्यात्मक बातों से आपके प्रति मेरे मन में कृतज्ञता ओर अधिक बढ़ गई है।सादर प्रणाम।। खःम्मा घणी सा।

यह कहा था विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री को

बारां दौरे के दौरान नेशनल हाईवे पर लगाए गए पोस्टर को लेकर सवाल किया गया था. तब विधायक भरत सिंह ने अपने अंदाज में कहा कि भाया के संबंध में वह पोस्टर लगे हुए हैं. यहां के जो मंत्री प्रमोद जैन है. वह बहुत दयालु और परोपकारी व्यक्ति हैं. सैकड़ों लोगों के उन्होंने निशुल्क शादी करा दी. प्रमोद जैन तो देवता पुरुष है. भाया कोई बदमाश तरह का आदमी है. उसके खिलाफ यह होर्डिंग लगे हुए हैं. प्रमोद जैन तो बहुत नेक है, वे गौशाला चलाते हैं. लोगों को मुफ्त में शादी करते हैं. प्रमोद जैन की तारीफ की जाए वह कम है और जो भाया है उसका काम भी गजब का है. भाया ने खूब खाया है.

INC के राष्ट्रीय और राजस्थान के पेज को किया टैग

मंत्री प्रमोद जैन भाया के शेयर किए गए इस वीडियो को 420 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा बयान पर ही 65 लोगों ने कमेंट भी कर दिया. वही 50 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के अकाउंट से शेयर की गई इस वीडियो के साथ कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पेज और राजस्थान के पेज को भी टैग किया. इस वीडियो पर जिन लोगों ने कमेंट किए हैं, उनमें कुछ नहीं लिखा है कि यह पूरा वीडियो नहीं है. इस वीडियो में एडिटिंग की बात भी कमेंट में लिखी है.

कोटा: बारां जिले के सोरसन अभयारण्य (Sorsan Sanctuary) को लेकर सांगोद के विधायक भरत सिंह (MLA Bharat Singh), खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod jain Bhaya) पर जमकर हमले करते हैं. उन्होंने मंगलवार को भी बारां जिले के कलेक्टर राजेंद्र विजय से मुलाकात की. मीडिया से मुखातिब हुए तो विधायक भरत सिंह ने मंत्री प्रमोद जैन भाया पर तंज कसा. जिसमें मंत्री प्रमोद जैन को परोपकारी और भाया को बदमाश कहा था.

अब उसी बयान के एडिटेड वीडियो (Edited Video) को खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod jain Bhaya) ने मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि शेयर किए गए वीडियो में केवल वही हिस्सा डाला गया है, जिसमें वह प्रमोद जैन की तारीफ कर रहे हैं. इसमें से वह हिस्सा हटा दिया गया है, जिसमें वह भाया नाम के व्यक्ति पर हमला कर रहे है.

Bhaya Thanked the MLA
भाया ने जताया आभार

ये भी पढ़ें- विधायक vs मंत्री : सांगोद विधायक भरत सिंह का मंत्री पर तंज..कहा- प्रमोद जैन देवता पुरुष, लेकिन भाया बदमाश तरह का आदमी

शेयर किए गए वीडियो के साथ उन्होंने सांगोद विधायक भरत सिंह को सम्मानीय बताते हुए उन्हें चरण स्पर्श करने की बात भी लिखी है. साथ लिखा है कि आप के इस बयान से मेरे मन में आपके प्रति कृतज्ञता बढ़ गई है. हालांकि खनन मंत्री के विधायक भरत सिंह के इस वीडियो को शेयर करने के बाद काफी चर्चाएं लोगों में हो रही है.

यह लिखा है मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जवाब में

मंत्री भाया ने शेयर करते हुए लिखा है कि "आभार एवं सादर चरण ढोक सा, माननीय श्री भरत सिंह जी साहब, विधायक सांगोद।।
अभी थोडी देर पहले मीडिया के साथ आपकी बातचीत की वीडियो बाइट्स देखी, जो मुझे बारां मुख्यालय के बैक ऑफिस से मेरे संज्ञान में प्रस्तुत की गई।
आप श्रीमंत द्वारा रेखांकित की गई तथ्यात्मक बातों से आपके प्रति मेरे मन में कृतज्ञता ओर अधिक बढ़ गई है।सादर प्रणाम।। खःम्मा घणी सा।

यह कहा था विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री को

बारां दौरे के दौरान नेशनल हाईवे पर लगाए गए पोस्टर को लेकर सवाल किया गया था. तब विधायक भरत सिंह ने अपने अंदाज में कहा कि भाया के संबंध में वह पोस्टर लगे हुए हैं. यहां के जो मंत्री प्रमोद जैन है. वह बहुत दयालु और परोपकारी व्यक्ति हैं. सैकड़ों लोगों के उन्होंने निशुल्क शादी करा दी. प्रमोद जैन तो देवता पुरुष है. भाया कोई बदमाश तरह का आदमी है. उसके खिलाफ यह होर्डिंग लगे हुए हैं. प्रमोद जैन तो बहुत नेक है, वे गौशाला चलाते हैं. लोगों को मुफ्त में शादी करते हैं. प्रमोद जैन की तारीफ की जाए वह कम है और जो भाया है उसका काम भी गजब का है. भाया ने खूब खाया है.

INC के राष्ट्रीय और राजस्थान के पेज को किया टैग

मंत्री प्रमोद जैन भाया के शेयर किए गए इस वीडियो को 420 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा बयान पर ही 65 लोगों ने कमेंट भी कर दिया. वही 50 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के अकाउंट से शेयर की गई इस वीडियो के साथ कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पेज और राजस्थान के पेज को भी टैग किया. इस वीडियो पर जिन लोगों ने कमेंट किए हैं, उनमें कुछ नहीं लिखा है कि यह पूरा वीडियो नहीं है. इस वीडियो में एडिटिंग की बात भी कमेंट में लिखी है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.