कोटा. शहर में लगातार सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग प्रकार के जतन करते नजर आ रहे हैं. गर्म कपड़े और अलाव के सहारे अपनी दिनचर्या शुरू कर रहे हैं. वहीं बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने बताया कि इस साल पहले की अपेक्षा ज्यादा सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. वहीं बच्चों को स्कूल छोड़ने आए परिजनों ने बताया कि प्रशासन को स्कूल का समय बदलना चाहिए. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कचोरी समोसे का सेवन कर रहे हैं. वहीं दुकानदार ने बताया कि सर्दी बढ़ने से कचोरी-समोसे की बिक्री भी बढ़ गई है.
पढ़ेंः शीतलहर से लगातार लुढ़क रहा रात का तापमान, 16 शहरों में पारा 0 डिग्री से नीचे
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरे का असर बढ़ेगा. सुबह की विजिबिलिटी 15सौ मीटर की रही. जो सोमवार की तुलना में काफी बेहतर थी. आने वाले दिनों में ओस गिर सकती है. दिन का तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए.