कोटा. शहर में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित होता आ रहा है. ऐसे में शुक्रवार को कलेक्टर परिसर स्थित टैगोर हॉल में आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई.
बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए समारोह मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते आयोजन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
पढ़ें- विरोधियों पर फिर बरसे गहलोत, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त पर होने वाले जिला स्तरीय आयोजन पर झंडारोहण के साथ पुलिस परेड ही होगी. इस आयोजन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों के कार्यक्रम को निरस्त किया गया है. वहीं, आने वाली भीड़ को भी प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाया जाएगा.
बता दें कि कोटा में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला कार्यकम संभाग स्तर पर होता था, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार आयोजन में फेरबदल किया गया है. साथ ही इसमे होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक रहेगी.
पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम भी होंगे निरस्त...
कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भी कई आयोजन होते थे. जिसमें प्रशासन की ओर से यूआईटी ऑडिटोरियम में भी भव्य सांकृतिक आयोजन होता आ रहा है. उसको भी कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त किया गया है.