ETV Bharat / city

ब्रिटेन से कोटा लौटे 24 दिनों में 23 व्यक्ति, नए स्ट्रेन के चलते अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग - Rajasthan News

कोटा में ब्रिटेन से लौटने वालों की सूची के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. बीते 24 दिनों में 23 यात्री लंदन से कोटा लौटे हैं. सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी इसके लिए एसओपी जारी कर दी है. इस एसओपी के तहत सभी 23 लोगों की सैंपलिंग करवाई जाएगी. साथ ही उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा. इसमें संक्रमित पाए जाने पर उन्हें राज्य सरकार के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जाएगा., जहां पर 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा.

UK returned, Kota News, कोविड- 19 संक्रमण
ब्रिटेन से कोटा लौटे व्यक्तियों की आई सूची
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:04 AM IST

कोटा. ब्रिटेन में कोविड- 19 की नई स्ट्रेन मिलने के बाद पूरा विश्व चिंतित है, क्योंकि ये 70 फ़ीसदी ज्यादा गति से फैलाता है. इसको लेकर भारत भी सख्त कदम बरत रहा है. ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों को रोक दिया गया है. साथ ही पूरा विश्व में अलर्ट इसके लिए जारी किया गया है. भारत सरकार को इसके लिए काफी चिंतित है. इमीग्रेशन विभाग ने देशभर के सभी चिकित्सा विभाग के जिलों में उनके जिले में आने वाले ब्रिटेन के यात्रियों की सूची भेजी है. वहीं, कोटा की सूची के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, क्योंकि बीते 24 दिनों में 23 यात्री लंदन से कोटा लौटे हैं.

पढ़ें: भरतपुर: मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी इसके लिए एसओपी जारी कर दी है. इस एसओपी के तहत सभी 23 लोगों की सैंपलिंग करवाई जाएगी. साथ ही उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा. इसमें संक्रमित पाए जाने पर उन्हें राज्य सरकार के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जाएगा. जहां पर 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. साथ ही उनके इलाज में भी अलग तरह से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: जयपुर: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रोडवेज स्टाफ ने की आर्थिक मदद

जब तक सैंपल नहीं तब तक घर पर ही क्वॉरेंटाइन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इसके लिए अलग से बैठक अधिनस्थ कार्मिकों के साथ की है. साथ ही उन्हें इन मरीजों के साथ अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. इस स्ट्रेन को काफी खतरनाक बताते हुए आगाह किया है कि किसी भी कर्मचारी को भी इससे संक्रमण लग सकता है और वह संक्रमण उन कार्मिकों के जरिए परिजनों के साथ ही अन्य लोगों से पहुंचता हुआ सोसायटी में फैल सकता है, जो कि काफी खतरनाक होगा. इसीलिए विशेष सावधानी सैंपल के दौरान बढ़ते अलग-अलग टीमें इन लोगों के लिए बनाई गई है. साथ ही इन सभी लोगों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि जब तक उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती है, वह घरों पर ही क्वॉरेंटाइन रहे, इसके लिए टीम अलर्ट मोड पर लगा दी गई है, जो इन लोगों से फोन पर ही सम्पर्क कर रही है.

कोटा. ब्रिटेन में कोविड- 19 की नई स्ट्रेन मिलने के बाद पूरा विश्व चिंतित है, क्योंकि ये 70 फ़ीसदी ज्यादा गति से फैलाता है. इसको लेकर भारत भी सख्त कदम बरत रहा है. ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों को रोक दिया गया है. साथ ही पूरा विश्व में अलर्ट इसके लिए जारी किया गया है. भारत सरकार को इसके लिए काफी चिंतित है. इमीग्रेशन विभाग ने देशभर के सभी चिकित्सा विभाग के जिलों में उनके जिले में आने वाले ब्रिटेन के यात्रियों की सूची भेजी है. वहीं, कोटा की सूची के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, क्योंकि बीते 24 दिनों में 23 यात्री लंदन से कोटा लौटे हैं.

पढ़ें: भरतपुर: मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी इसके लिए एसओपी जारी कर दी है. इस एसओपी के तहत सभी 23 लोगों की सैंपलिंग करवाई जाएगी. साथ ही उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा. इसमें संक्रमित पाए जाने पर उन्हें राज्य सरकार के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जाएगा. जहां पर 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. साथ ही उनके इलाज में भी अलग तरह से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: जयपुर: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रोडवेज स्टाफ ने की आर्थिक मदद

जब तक सैंपल नहीं तब तक घर पर ही क्वॉरेंटाइन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इसके लिए अलग से बैठक अधिनस्थ कार्मिकों के साथ की है. साथ ही उन्हें इन मरीजों के साथ अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. इस स्ट्रेन को काफी खतरनाक बताते हुए आगाह किया है कि किसी भी कर्मचारी को भी इससे संक्रमण लग सकता है और वह संक्रमण उन कार्मिकों के जरिए परिजनों के साथ ही अन्य लोगों से पहुंचता हुआ सोसायटी में फैल सकता है, जो कि काफी खतरनाक होगा. इसीलिए विशेष सावधानी सैंपल के दौरान बढ़ते अलग-अलग टीमें इन लोगों के लिए बनाई गई है. साथ ही इन सभी लोगों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि जब तक उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती है, वह घरों पर ही क्वॉरेंटाइन रहे, इसके लिए टीम अलर्ट मोड पर लगा दी गई है, जो इन लोगों से फोन पर ही सम्पर्क कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.