कोटा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के स्थगन की सूचना के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि विपरीत परिस्थितियों के कारण आगामी परीक्षा तिथियां की घोषणा फिलहाल संभव नहीं है. हालांकि परीक्षा आयोजन से 15 दिन पूर्व इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते अब विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा है. इसी के चलते देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईईमेन के मई अटेम्प्ट को भी स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
देव शर्मा ने बताया कि मई अटेम्प्ट के स्थगन के कई दूरगामी प्रभाव दिखाई देते हैं. इस साल जेईई मेन परीक्षा का अंतिम अटेम्प्ट होने के कारण परिणाम भी अटेम्प्ट के बगैर घोषित नहीं किया जा सकता. जेईई एडवांस्ड 2021 के संभावित विद्यार्थियों की सूची भी इस अटेंप्ट के बगैर घोषित नहीं की जा सकती. बी-आर्क प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी मई अटेम्प्ट के साथ ही किया जाना था.
पढ़ें- बाड़मेर: पिता की मौत के बाद जलती चिता में कूदी बेटी, 70 फीसदी झुलसी...इलाज जारी
इसके बाद ही बी-आर्क परीक्षा का भी अंतिम परिणाम जारी किया जा सकेगा. देव शर्मा ने बताया कि स्थितियां सामान्य होते ही एजेंसी को शीघ्र अति शीघ्र अप्रैल व मई अटेम्प्ट पर निर्णय लेना होगा. इसके साथ ही देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों को यह सूचना दी गई है.
एनटीए अभ्यास एप पर अब फुल लेंथ सिलेबस टेस्ट के साथ ही सब्जेक्ट-वाइज, चैप्टर-वाइज टेस्ट भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. विद्यार्थीयों से अपील की गई है कि वे वर्तमान समय का उपयोग उपरोक्त पेपर्स को हल करने में गुजारें.