कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में मंगलवार को एक विवाहिता ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बुधवार को विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. परिजनों का कहना है जब से शादी हुई है तब से ही ससुरालपक्ष वाले मृतका को दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित कर रहे थे.
पढ़ें: राजस्थान में अब तक की सबसे कम दरों पर सौर ऊर्जा खरीद का करार...
नींद की गोलियां खाने के बाद विवाहिता का उसके परिजन निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दादाबाड़ी निवासी राजपाल सिंह यादव ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी अनीता यादव की शादी 2014 में बोरखेड़ा के जयहिंद नगर निवासी बृजेश के साथ हुई थी. पिछले दो-तीन साल से अनिता के पति, सास-ससुर, देवरानी, ननद सब परेशान कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने ही उसे कुछ खिला दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि 2014 में शादी में 10 लाख रुपए दिए गए थे. उसके बाद एक साल तक सबकुछ ठीक रहा. लेकिन उसके बाद ससुराल वालों की डिमांड बढ़ती गई. बाद में कार की डिमांड करने लग गए.