कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सकतपुरा इलाके में सोमवार को मामा ने शराब के नशे में अपने भांजे पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया. इससे युवक घायल हो गया. इसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को कुन्हाड़ी थाना इलाके के सकतपुरा निवासी सुमन केवट पुत्र मथुरा लाल केवट पर देर रात को उसके मामा शंभू ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में Petrol Diesel के Price में फिर उछाल, पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 38 पैसे हुआ महंगा
घायल युवक सुमन केवट ने बताया कि रात को मामा चौथमल केवट और शंभू केवट दोनों आपस में झगड़ रहे थे. इस पर जब उनका बीच बचाव करने गया, तो शंभू केवट ने पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामले की जांच कर्रवाई जा रही है.