कोटा. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 को लेकर एक बयान दिया था. इस मामले पर कोटा के रामगंज मंडी के विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मदन दिलावर ने भी अपना बयान जारी किया है. साथ ही उन्होंने इस दौरान विवादित बोल भी बोल दिए. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने की वकालत करने वाले लोगों को सांप की तरह कुचल देना चाहिए.
पढ़ें: दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल
मदन दिलावर ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार वर्चुअल वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फैसला लिया है. उसे हमारी सरकार आने पर हटाएंगे. हम कश्मीर में दोबारा इसे लगाएंगे. इसके लिए फारूक अब्दुल्ला ने धन्यवाद भी दिग्विजय सिंह को दिया और आभार व्यक्त किया.
पढ़ें: कांग्रेस अपना नाम आईएनसी की जगह 'एंटी नेशनल क्लब हाउस' कर लें : बीजेपी
दिलावर ने कहा कि मैं समझता हूं अभी तो हिंदुस्तान में किसी की ताकत नहीं है और कोई ताकत दिखाने का प्रयास करेगा तो जिस प्रकार से सांप के मुंह को पकड़ धरती से रगड़ मार दिया जाता है, वैसा ही उसके साथ होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहलाए...
विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मैं कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को चेतावनी देना चाहता हूं कि यदि दम है तो फैसला पलटने की बात सार्वजनिक रूप से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहलवाए. यहां तक कि विधानसभाओं में प्रस्ताव पारित करवाए कि अनुच्छेद 370 वापस हिंदुस्तान में दोबारा लागू करवाएंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी यह बात कहलवाए कि राजस्थान में यह प्रस्ताव लेकर आए और इसीलिए अनुच्छेद 370 इस देश में वापस लागू की जाए.