ETV Bharat / city
कोटा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी...देखें कौन वार्ड किसके लिए आरक्षित - Kota Urban Body Election
नगरीय निकाय चुनावों के लिए बुधवार को लॉटरी निकाली गई. जिसके तहत कोटा नगर निगम, सांगोद और कैथून नगर पालिकाओं की लॉटरी निकाली गई. टैगोर हॉल में निकाली गई लॉटरी में जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की निगरानी में नगरीय निकायों के वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई है. इसमें कोटा नगर निगम के 100, सांगोद और कैथून के 25-25 वार्डों की लॉटरी निकाली गई है.
नगरीय निकाय चुनाव लॉटरी, Urban Body Election Lottery
By
Published : Sep 18, 2019, 4:40 PM IST
कोटा. नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई. इसमें कोटा नगर निगम, सांगोद और कैथून नगर पालिकाओं की लॉटरी निकाली गई. टैगोर हॉल में निकाली गई लॉटरी में स्वयं जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल मौजूद रहे और उनकी निगरानी में ही नगरीय निकायों के वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई है.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी पढ़ें- 'रिवर्स गियर' में ऑटो सेक्टर: डाउनफॉल की वजह से मारुति ने 600 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
बता दें कि निकाली गई लॉटरी में कोटा नगर निगम के 100, सांगोद और कैथून के 25-25 वार्डों की लॉटरी निकाली गई है. इस दौरान अधिकारियों में वासुदेव मालावत, कीर्ति राठौड़, आरडी मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद सिसोदिया, अमित शर्मा और भाजपा नेता योगेंद्र नंदवाना अलकू सहित कई लोग उपस्थित थे.
इस तरह से आरक्षित हुए हैं वार्ड :
कैथून नगर पालिका की 25 वार्डों की लॉटरी
- एससी वार्ड - 1
- एससी महिला वार्ड - 21
- ओबीसी वार्ड - 4, 11और 20
- ओबीसी महिला वार्ड - 3 और 24
- जनरल महिला वार्ड - 5, 6, 8, 10, 14 और 18
- जनरल वार्ड - 2, 7, 9, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 22, 23 और 25
सांगोद नगर पालिका 25 वार्डों की लॉटरी
- एससी वार्ड - 19 और 20
- एससी महिला वार्ड - 21
- एसटी वार्ड - 9
- ओबीसी वार्ड - 1, 6 और 17
- ओबीसी महिला वार्ड - 4 और 12
- जनरल महिला वार्ड - 2, 3, 8, 13 और 25
- जनरल वार्ड - 5, 7, 10, 11, 14, 15, 16, 18, 22, 23 और 24
कोटा नगर निगम के 100 वार्डों की लॉटरी
- एससी वार्ड - 8, 11, 13, 29, 31, 33, 34, 35, 39, 40, 59, 64, 91 और 92
- एससी महिला वार्ड - 2, 10, 30, 34, 79 और 91
- एसटी वार्ड - 5 , 7 और 77
- एसटी महिला वार्ड -1 और 6
- ओबीसी वार्ड - 14, 22, 24, 49, 55, 63, 65, 68, 72, 73, 83, 93, 96 और 98
- ओबीसी महिला वार्ड - 32, 51, 53, 54, 62, 85 और 90
- जनरल महिला वार्ड - 4, 9, 15, 16, 21, 23, 28, 42, 47, 52, 57, 58, 69, 70, 74, 78, 88 और 89
- जनरल वार्ड - 3, 12, 17, 18, 19, 20, 25, 26, 27, 32, 36, 37, 38, 41, 43, 44, 45, 46, 48, 50, 56, 60, 61, 66, 67, 71, 75, 76, 80, 81, 82, 84, 86, 87, 93, 94, 95, 97, 99 और 100
कोटा. नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई. इसमें कोटा नगर निगम, सांगोद और कैथून नगर पालिकाओं की लॉटरी निकाली गई. टैगोर हॉल में निकाली गई लॉटरी में स्वयं जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल मौजूद रहे और उनकी निगरानी में ही नगरीय निकायों के वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई है.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी पढ़ें- 'रिवर्स गियर' में ऑटो सेक्टर: डाउनफॉल की वजह से मारुति ने 600 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
बता दें कि निकाली गई लॉटरी में कोटा नगर निगम के 100, सांगोद और कैथून के 25-25 वार्डों की लॉटरी निकाली गई है. इस दौरान अधिकारियों में वासुदेव मालावत, कीर्ति राठौड़, आरडी मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद सिसोदिया, अमित शर्मा और भाजपा नेता योगेंद्र नंदवाना अलकू सहित कई लोग उपस्थित थे.
इस तरह से आरक्षित हुए हैं वार्ड :
कैथून नगर पालिका की 25 वार्डों की लॉटरी
- एससी वार्ड - 1
- एससी महिला वार्ड - 21
- ओबीसी वार्ड - 4, 11और 20
- ओबीसी महिला वार्ड - 3 और 24
- जनरल महिला वार्ड - 5, 6, 8, 10, 14 और 18
- जनरल वार्ड - 2, 7, 9, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 22, 23 और 25
सांगोद नगर पालिका 25 वार्डों की लॉटरी
- एससी वार्ड - 19 और 20
- एससी महिला वार्ड - 21
- एसटी वार्ड - 9
- ओबीसी वार्ड - 1, 6 और 17
- ओबीसी महिला वार्ड - 4 और 12
- जनरल महिला वार्ड - 2, 3, 8, 13 और 25
- जनरल वार्ड - 5, 7, 10, 11, 14, 15, 16, 18, 22, 23 और 24
कोटा नगर निगम के 100 वार्डों की लॉटरी
- एससी वार्ड - 8, 11, 13, 29, 31, 33, 34, 35, 39, 40, 59, 64, 91 और 92
- एससी महिला वार्ड - 2, 10, 30, 34, 79 और 91
- एसटी वार्ड - 5 , 7 और 77
- एसटी महिला वार्ड -1 और 6
- ओबीसी वार्ड - 14, 22, 24, 49, 55, 63, 65, 68, 72, 73, 83, 93, 96 और 98
- ओबीसी महिला वार्ड - 32, 51, 53, 54, 62, 85 और 90
- जनरल महिला वार्ड - 4, 9, 15, 16, 21, 23, 28, 42, 47, 52, 57, 58, 69, 70, 74, 78, 88 और 89
- जनरल वार्ड - 3, 12, 17, 18, 19, 20, 25, 26, 27, 32, 36, 37, 38, 41, 43, 44, 45, 46, 48, 50, 56, 60, 61, 66, 67, 71, 75, 76, 80, 81, 82, 84, 86, 87, 93, 94, 95, 97, 99 और 100
Intro:कोटा नगर निगम, सांगोद और कैथून नगर पालिकाओं की लॉटरी निकाली गई. टैगोर हॉल में निकाली गई लॉटरी में स्वयं जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल मौजूद रहे और उनकी निगरानी में ही नगरीय निकायों के वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई है. इसमें कोटा नगर निगम के 100, सांगोद और कैथून के 25-25 वालों की लॉटरी निकाली गई है.
Body:कोटा.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई. इसमें कोटा नगर निगम, सांगोद और कैथून नगर पालिकाओं की लॉटरी निकाली गई. टैगोर हॉल में निकाली गई लॉटरी में स्वयं जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल मौजूद रहे और उनकी निगरानी में ही नगरीय निकायों के वार्डों की आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई है. इसमें कोटा नगर निगम के 100, सांगोद और कैथून के 25-25 वार्डों की लॉटरी निकाली गई है. इस दौरान अधिकारियों में वासुदेव मालावत, कीर्ति राठौड़, आरडी मीणा सहित कई उपस्थित थे. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद सिसोदिया, अमित शर्मा व भाजपा नेता योगेंद्र नंदवाना अलकू सहित कई लोग उपस्थित थे.
Conclusion:इस तरह से आरक्षित हुए हैं वार्ड
- कैथून नगर पालिका की 25 वार्डों की लॉटरी
एससी वार्ड 1
एससी महिला वार्ड 21
ओबीसी वार्ड 4, 11 और 20
ओबीसी महिला वार्ड 3 और 24
जनरल महिला वार्ड 5, 6, 8, 10, 14 और 18
जनरल वार्ड 2, 7, 9, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 22, 23 और 25
----
- सांगोद नगर पालिका 25 वार्डों की लॉटरी
एससी वार्ड 19 और 20
एससी महिला वार्ड 21
एसटी वार्ड 9
ओबीसी वार्ड 1, 6 व 17
ओबीसी महिला वार्ड 4 व 12
जनरल महिला वार्ड 2, 3, 8, 13 व 25
जनरल वार्ड 5, 7, 10, 11, 14, 15, 16, 18, 22, 23 व 24
----
- कोटा नगर निगम के 100 वार्डों की लॉटरी
एससी वार्ड 8, 11, 13, 29, 31, 33, 34, 35, 39, 40, 59, 64, 91 व 92
एससी महिला वार्ड 2, 10, 30, 34, 79 व 91
एसटी वार्ड 5 , 7 व 77
एसटी महिला वार्ड 1 व 6
ओबीसी वार्ड 14, 22, 24, 49, 55, 63, 65, 68, 72, 73, 83, 93, 96, व 98
ओबीसी महिला वार्ड 32, 51, 53, 54, 62, 85 व 90
जनरल महिला वार्ड 4, 9, 15, 16, 21, 23, 28, 42, 47, 52, 57, 58, 69, 70, 74, 78, 88 व 89
जनरल वार्ड 3, 12, 17, 18, 19, 20, 25, 26, 27, 32, 36, 37, 38, 41, 43, 44, 45, 46, 48, 50, 56, 60, 61, 66, 67, 71, 75, 76, 80, 81, 82, 84, 86, 87, 93, 94, 95, 97, 99 व 100
---
बाइट-- मुक्तानंद अग्रवाल, जिला कलेक्टर