ETV Bharat / city

सर्जरी ने लौटाई 'जिंदगी': सिर में थी गांठ, बोलने की शक्ति भी हो गई थी खत्म...

कोटा के एमबीएस अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपेशन कर मरीज के दिमाग से एक 11 सेंटीमीटर लंबी गांठ निकाली है. इस गांठ के कारण मरीज लकवाग्रस्त हो गया था और उसके बोलने की शक्ति चली गई थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है.

कोटा में ट्यूमर का ऑपरेशन, Tumor operation in Kota
ऑपरेशन कर निकाला ट्यूमर
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:49 PM IST

कोटा. शहर के एमबीएस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग में एक 40 साल के मरीज के सिर का ऑपरेशन कर कर उसके दिमाग में से 11 सेंटीमीटर लंबी गांठ निकाली है. ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है और चल फिर रहा है. जबकि ऑपरेशन के पहले वह सिर में ट्यूमर होने के चलते बेहोश हो गया था. साथ ही उसके बोलने की शक्ति भी खत्म हो गई थी. वहीं उसके शरीर के एक हिस्से में लकवा आ गया था.

ऑपरेशन कर निकाला ट्यूमर

न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन गौतम ने बताया कि मरीज भंवर सिंह झालावाड़ के गठोठ का रहने वाला है. 4 माह से वह सिर के दर्द की तकलीफ से परेशान था, कोटा एमबीएस अस्पताल में जब उसने जांच करवाई, तो उसके सिर में बाई तरफ के हिस्से में ट्यूमर सामने आया था. लेकिन परिजनों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया. साथ ही मरीज को घर पर ले गए, 10 दिन पहले अचानक से उसके शरीर के दाएं हिस्से में लकवा आ गया और बोलने की शक्ति खत्म हो गई. परिजनों को चिकित्सकों ने समझाया और वे ऑपरेशन के लिए तैयार हुए.

ये पढ़ेंः टेक्निकल फेस्ट थार 2020 का समापन, स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

बता दें कि जो गांठ मरीज भंवर सिंह के सिर से निकली गई है, वो 11 सेंटीमीटर लंबी, 7 सेंटीमीटर चौड़ी और 6 सेंटीमीटर मोटी है. इसका वजन 250 ग्राम था, जिसे बायोप्सी जांच के लिए भेजा गया है. मरीज का लकवा अब ठीक हो गया है. साथ ही वह बोलने भी लग गया है. डॉ. गौतम ने बताया कि दिमाग के प्रेशर के चलते ही नसें दब गईं थीं और मरीज के बोलने की शक्ति खत्म हो गई थी. साथ ही उसको लकवा हो गया था.

कोटा. शहर के एमबीएस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग में एक 40 साल के मरीज के सिर का ऑपरेशन कर कर उसके दिमाग में से 11 सेंटीमीटर लंबी गांठ निकाली है. ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है और चल फिर रहा है. जबकि ऑपरेशन के पहले वह सिर में ट्यूमर होने के चलते बेहोश हो गया था. साथ ही उसके बोलने की शक्ति भी खत्म हो गई थी. वहीं उसके शरीर के एक हिस्से में लकवा आ गया था.

ऑपरेशन कर निकाला ट्यूमर

न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन गौतम ने बताया कि मरीज भंवर सिंह झालावाड़ के गठोठ का रहने वाला है. 4 माह से वह सिर के दर्द की तकलीफ से परेशान था, कोटा एमबीएस अस्पताल में जब उसने जांच करवाई, तो उसके सिर में बाई तरफ के हिस्से में ट्यूमर सामने आया था. लेकिन परिजनों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया. साथ ही मरीज को घर पर ले गए, 10 दिन पहले अचानक से उसके शरीर के दाएं हिस्से में लकवा आ गया और बोलने की शक्ति खत्म हो गई. परिजनों को चिकित्सकों ने समझाया और वे ऑपरेशन के लिए तैयार हुए.

ये पढ़ेंः टेक्निकल फेस्ट थार 2020 का समापन, स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

बता दें कि जो गांठ मरीज भंवर सिंह के सिर से निकली गई है, वो 11 सेंटीमीटर लंबी, 7 सेंटीमीटर चौड़ी और 6 सेंटीमीटर मोटी है. इसका वजन 250 ग्राम था, जिसे बायोप्सी जांच के लिए भेजा गया है. मरीज का लकवा अब ठीक हो गया है. साथ ही वह बोलने भी लग गया है. डॉ. गौतम ने बताया कि दिमाग के प्रेशर के चलते ही नसें दब गईं थीं और मरीज के बोलने की शक्ति खत्म हो गई थी. साथ ही उसको लकवा हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.