कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. बिरला के पिता का विगत दिनों निधन हो गया था. उन्होंने समर्थकों से भी इस अवसर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने को कहा है. इसके बावजूद समाजसेवियों ने दिशा सूचक गेन्ट्री पर जन्मदिन की बधाई संदेश का फ्लेक्स लगाए हुए हैं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के जन्मदिन पर कोटा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. पूरे शहर में जन्मदिन के बधाई संदेश के फ्लेक्स लग जाते थे. विशाल रक्तदान ओर पौधारोपण के साथ ही अस्पतालों में फल-मिठाईयां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा वितरित किए जाते थे. लेकिन इस बार लोकसभा अध्यक्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे.
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव : आखिरी चरण के मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी !
बिरला के पिता का देहांत होने से इस बार वे शुक्रवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जन्मदिन 23 नवंबर को आता है, लेकिन कार्यकर्ता 4 दिसंबर को मनाते हैं. ऐसे में उन्होंने 23 नवंबर को भी अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया.
अचानक दिल्ली रवाना हुए लोकसभा स्पीकर...
लोकसभा स्पीकर बुधवार देर रात ही ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. उनका चार दिसंबर तक कोटा रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन अचानक विशेष काम होने से उनको जाना पड़ा.