कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा से रामगंज मंडी की रेल खंड के विशेष ट्रेन से दौरे के लिए निकले हैं. जिसमें स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लेकर अधिकारियों से भी चर्चा कर रहे हैं. साथ ही उनके साथ किस तरह से स्टेशनों के विकास का प्लान बनाना चाहिए, इसके लिए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर और मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा भी दौरे में उनके साथ हैं.
लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि ट्रेनों में निम्न तबके के और मध्यमवर्गीय लोग सफर करते हैं. ऐसे में उन्हीं की यात्री सुविधाओं को देखते हुए विकास करना होगा. बिरला संभवत पहले ही ऐसे सांसद होंगे, जो इस तरह से विशेष ट्रेन से अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही लोगों से उनके सुझाव ले रहे हैं. जिसके अनुसार रेलवे सुविधाओं को विकसित किया जा सके.
लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा है कि कोटा से चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, बारां और झालावाड़ के लिए विशेष मेमो ट्रेन मई से चलाई जाएगी. जिससे अप डाउन करने वाले लोगों को फायदा होगा. वहीं बिरला ने कहा कि मजदूर भी कोटा मजदूरी करने आ सकें, उन्हें भी इससे अच्छी ट्रेन की सुविधा मिलेगी. साथ ही कोटा से गुजरने वाली इन चारों मार्ग की रेल लाइन पर भी ज्यादा ट्रेनों का ठहराव करने के लिए निर्देश किया है.
स्टेशनों पर स्थानीय नागरिकों से की चर्चा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की विशेष ट्रेन के पहुंचने पर स्थानीय नागरिक उनका स्वागत कर रहे हैं. कोटा के डकनिया और दाढ़देवी स्टेशन पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा की. जिन्होंने कोटा के डकनिया स्टेशन का नाम बदलने और कोटा साउथ करने की मांग कर दी. साथ ही कहा कि यहां पर सुविधाएं बढ़ानी चाहिए.
कोटा के कोचिंग क्षेत्र के बच्चे यहां पर बड़ी संख्या में पढ़ते हैं. ऐसे में उनके परिजनों और उन्हें अच्छी सुविधा मिले, ज्यादा ट्रेन यहां से संचालित हों, कोटा के उपनगरिया स्टेशन डकनिया को सेटेलाइट स्टेशन बनाने की घोषणा लोकसभा स्पीकर ने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2 साल के भीतर कोटा डकनिया स्टेशन विश्वस्तरीय स्टेशनों में शामिल होगा. यहां पर लूप लाइन बनाने का कार्य भी जल्द किया जाएगा.