कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा प्रवास पर है. बुधवार को प्रवास के चौथे दिन शक्ति नगर स्थित कैम्प कार्यालय में आमजन से मिले. इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में खेलों की भावना जागृत होनी चाहिए. आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखना है, इनके लिए व्यापक खेल स्पर्धा भी करवानी चाहिए. इसके लिए कुछ स्टेडियम डेवलप हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेलो इंडिया के तहत बड़े पंचायत हेड क्वाटर्स में खेल के मैदान डेवलप कराए जाएंगे. उनमें खेल समान उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी इसमें शामिल हो, जिससे ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं उभर कर सामने आएगी. बिरला ने कहा कि आने वाली फरवरी मार्च में महिलाओं और पुरुषों की फुटबॉल टूर्नामेंट करवाए जाएंगे, जिसमें संसदीय क्षेत्र से जुड़े गांव और शहर की प्रतिभाएं भाग ले सकेगी.
यह भी पढ़ें- अजमेर : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत
कोटा प्रवास के दौरान चौथे दिन सुभाष नगर स्थित गुर्जर समाज का देवनारायण सामुदायिक भवन में बने नव निर्मित सात कक्षो का लोकार्पण किया. वहीं सांसद कोष से बनने वाले हॉल का शिलान्यास किया. इस अवसर पर गुर्जर नेता प्रेम गोचर सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.