कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोरोना में अपने पति, पिता और बेटे को खो चुकी महिलाओं के साथ जिले में रक्षाबंधन मनाया. सैकड़ों की संख्या में ऐसी महिलाएं, बच्चियां और युवतियां लोकसभा स्पीकर के शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस पहुंची.
पढ़ेंः ये हैं दुनिया के सबसे खुशकिस्मत भाई ! हर रक्षाबंधन पर मिलता है एक हजार से अधिक बहनों का प्यार...
जहां पर उन्होंने एक-एक करके लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के राखी बांधी. इनमें से कुछ महिलाओं ने लोकसभा स्पीकर का आशीर्वाद लिया, तो कुछ महिलाओं ने लोकसभा स्पीकर को लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया. इस दौरान अधिकांश महिलाएं भावुक भी हो गई.
लोकसभा स्पीकर ने भी इस दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के अंदर जो भी हमारे लोग हैं, उन सबको हम भारत लेकर आएंगे. यह संकल्प भारत सरकार का है. मुझे आशा है कि हम इस संकल्प को पूरा करेंगे.
कोरोना से अपनों को खोने वालों की रक्षा देशवासी करें
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर में हमने लाखों लोगों को खोया है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन बहनों की रक्षा करें जिन्होंने अपना बेटा, पति या पिता को खो दिया है. उनकी जिंदगी को ठीक और बेहतर करने के लिए समाज लंबे समय तक उनका सहयोग करें.
पढ़ेंः बाड़मेर की बहनों ने BSF जवानों को बांधी राखी, बोले- घर की कमी नहीं खली
समाज में उनकी रक्षा का संकल्प ही इस रक्षाबंधन हमारा सबसे बड़ा संकल्प होगा. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ने रक्षाबंधन पर्व की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी. साथ ही कहा कि रक्षा पर्व पर समाज की रक्षा का भी संकल्प चाहिए.