कोटा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल कोटा दौरे पर रहेंगे. वह कोटा दौरे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इनमें कोटा शिक्षा विकास मंच की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से आयोजित सेवानिवृत्त गुरुजन सम्मान समारोह प्रमुख है.
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि शिक्षा, रक्षा और संघर्ष की कहानी लिखने वालों का सम्मान होगा. इस कार्यक्रम में कोटा संभाग के 75 संस्थानों का सम्मान होगा जिनमें 68 स्कूल शामिल है. इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, स्वामी विवेकानंद विद्यालय के साथ सीबीएसई एफिलिएटिड स्कूल हैं.
पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस खोलने से इनकार
साथ ही कोटा के सात कोचिंग संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए 27 जवानों के बच्चे जो कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा. वहीं गुदड़ी के लाल या फिर जिन्होंने कमजोर आर्थिक स्थिति या दिव्यांग होने के बावजूद संघर्ष कर कर कोटा में कोचिंग की और आज कोटा का नाम रोशन कर रहे हैं, उनको भी सम्मानित किया जाएगा..
पढ़ेंः 'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
सेवानिवृत्त गुरु जन सम्मान समारोह के आयोजक श्री कृष्ण बिरला ने बताया कि इसके लिए कोटा व बूंदी जिले के 4000 रिटायर्ड शिक्षकों को न्योता भेजा गया है. जो कि शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा, इंजीनियरिंग कॉलेज डिप्लोमा कॉलेजे से सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके अलावा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के निदेशकों के साथ भी मीटिंग करेंगे. साथ ही उत्तराखंड के बच्चों और प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के मिलेंगे. वे केंद्रीय विद्यालय का भी वे दौरा करेंगे.