कोटा. कोटा के न्यू जवाहर नगर इलाके के एक निजी हॉस्टल में खाने के दौरान एक छात्रा की दाल में छिपकली निकलने का मामला सामने आया. जिसके बाद कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी. एक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. इस घटना के बाद शुक्रवार को तीन टीमों को अलग-अलग माैके पर भेजा गया और पानी व खाद्य सामग्री के नमूने लिए (Investigation teams sent to Kota hostel) गए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगदीश सोनी ने बताया कि उन्हें कलेक्ट्रेट से इस मामले पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके बाद उन्होंने तीन अलग-अलग टीमें भेजी थीं. खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर चंद्रवीर सिंह जादौन ने बताया कि उन्होंने मैस का निरीक्षण किया है. हॉस्टल के मैस एरिया में पेस्टिसाइड करवाने और साफ-सफाई के लिए हॉस्टल संचालक को पाबंद किया है. हालांकि हॉस्टल में पहले का बना हुआ खाना नहीं था. ऐसे में खाद्य सामग्री में दाल और आटे के दो नमूने लिए गए हैं.
पढ़ें: Lizard In Dal: हॉस्टल की दाल में गिरी छिपकली, खाना खाने वाली तीन दर्जन छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
सीएमएचओ डॉ सोनी ने बताया कि केशवपुरा डिस्पेंसरी से भी मेडिकल टीम हॉस्टल में भेजी गई थी. जहां पर तीन दर्जन बालिकाओं का मेडिकल मुआयना किया गया और अस्पताल में भर्ती हुई छात्रा को भी चिकित्सकों ने देखा. उसे एक दिन और ऑब्जरवेशन में रखने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा पानी के नमूने लेने के लिए भी टीम को भेजा गया था, जिसने 5 नमूने लिए हैं.
पढ़ें: Lizard in Kachori : जयपुर में कचौरी में छिपकली की कहानी में Twist, दो गिरफ्तार
आपको बता दें कि गुरुवार देर रात को जवाहर नगर स्थित एक निजी हॉस्टल के मैस में खाना खा रही छात्रा की प्लेट में छिपकली मिली थी. जिसके बाद अन्य बालिकाओं को उल्टी, घबराहट और चक्कर आने की शिकायत पर दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए थे. जहां पर एक बालिका को भर्ती कर लिया गया और अन्य को वापस भेज दिया था.