ETV Bharat / state

चरवाहे को मिला जिंदा बम, सेना के बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में बम को डिफ्यूज किया. चरवाहे को मिला था यह बम.

जैसलमेर में मिला जिंदा बम
जैसलमेर में मिला जिंदा बम (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 3:20 PM IST

जैसलमेर : भारतीय सेना की कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक बम को डिफ्यूज किया. बम निरोधक दस्ते ने सीमावर्ती खारिया गांव में बम को डिफ्यूज किया. भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट थाना क्षेत्र के खारिया गांव के इलाके में यह बम मिला था. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने गांव से दूर ले जाकर इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई की. इस दौरान सेना के कई अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद रहे. बम के डिफ्यूज किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

चरवाहे को मिला था यह बम : तनोट पुलिसथाना प्रभारी ओमकरण ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने बम मिलने की सूचना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को दी थी. ग्रामीणों ने बताया था कि एक चरवाहे को सूनसान इलाके में एक जमीन की सतह पर एक वस्तु मिली है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह एक जीवित बम है. इसके बाद बम को रेत से भरे बैग के साथ सुरक्षित करवाया गया और बम निरोधक दस्ते को बम डिफ्यूज करने की सूचना दी गई.

बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया बम (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें- सेना ने 2 महीने पुराने बम को किया डिफ्यूज, सूरतगढ़ में आसमान में उठे धूल के गुबार

सरहदी इलाके में अक्सर मिलते रहते हैं ऐसे बम : सेना सूत्रों ने बताया कि पहले सेना के जवानों ने बम को तारों के साथ जोड़ा. उसके बाद दूर रिमोट लगाकर बम को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान तेज धमाके गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी. सेना ने मिट्टी के अंदर बम को सुरक्षित रखा था, ताकि बम के फटने के बाद कोई नुकसान ना हो. माना जा रहा है कि सरहद के तनोट इलाके में मिला ये जीवित बम भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान का हो सकता है. ऐसे कई बम सरहदी इलाके में लगातार मिलते रहते हैं.

जैसलमेर : भारतीय सेना की कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक बम को डिफ्यूज किया. बम निरोधक दस्ते ने सीमावर्ती खारिया गांव में बम को डिफ्यूज किया. भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट थाना क्षेत्र के खारिया गांव के इलाके में यह बम मिला था. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने गांव से दूर ले जाकर इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई की. इस दौरान सेना के कई अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद रहे. बम के डिफ्यूज किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

चरवाहे को मिला था यह बम : तनोट पुलिसथाना प्रभारी ओमकरण ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने बम मिलने की सूचना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को दी थी. ग्रामीणों ने बताया था कि एक चरवाहे को सूनसान इलाके में एक जमीन की सतह पर एक वस्तु मिली है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह एक जीवित बम है. इसके बाद बम को रेत से भरे बैग के साथ सुरक्षित करवाया गया और बम निरोधक दस्ते को बम डिफ्यूज करने की सूचना दी गई.

बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया बम (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें- सेना ने 2 महीने पुराने बम को किया डिफ्यूज, सूरतगढ़ में आसमान में उठे धूल के गुबार

सरहदी इलाके में अक्सर मिलते रहते हैं ऐसे बम : सेना सूत्रों ने बताया कि पहले सेना के जवानों ने बम को तारों के साथ जोड़ा. उसके बाद दूर रिमोट लगाकर बम को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान तेज धमाके गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी. सेना ने मिट्टी के अंदर बम को सुरक्षित रखा था, ताकि बम के फटने के बाद कोई नुकसान ना हो. माना जा रहा है कि सरहद के तनोट इलाके में मिला ये जीवित बम भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान का हो सकता है. ऐसे कई बम सरहदी इलाके में लगातार मिलते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.