कोटा. शहर के नांता बरड़ा बस्ती इलाके में रविवार देर रात अवैध शराब की ब्रांच को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया था. इस दरमियान तीन लोग घायल हुए थे, जिनका एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें: चाय की केबिन पर बैठे छोटे भाई को मनाने पहुंचा बड़ा भाई, घर वापस लौटते ही परिवार पर हमला
वहीं सोमवार को इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों गुटों के लोग चाकू को लेकर एक दूसरे पर मारने को दौड़ रहे हैं. इसमें बीच-बचाव के लिए महिलाएं भी आई हैं, साथ ही आसपास के लोग भी मौजूद हैं. लेकिन उसके बावजूद भी युवक एक दूसरे पर चाकू से वार कर देते हैं. अगर इस दौरान चाकू का वार मौके और मौजूद महिलाओं या मौजूद अन्य लोगों को भी लग जाता तो उनकी भी स्थिति गंभीर हो सकती थी. मामले में पुलिस ने छह नामजद आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार है.
जानकारी के मुताबिक, कुन्हाड़ी थाना इलाके के नांता बरड़ा बस्ती में शराब की ब्रांच चलाने वाले मनोज, उसके भाई गोलू और दोस्त दीपक से मारपीट करने की नियत से कुछ लड़के उनके घर के आसपास आए थे. तभी वहां पर हंगामा हो गया और यह लोग चाकू व अन्य हथियार भी लाए थे. लड़ाई झगड़े को देखकर मनोज की मां और बहन भी बीच-बचाव करने आईं, लेकिन हमलावर लड़कों ने उनकी एक नहीं सुनी और चाकू के वार से उन्हें घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...एक गिरफ्तार
इस पूरी वारदात का वीडियो वहां पर खड़े एक लड़के ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में चाकू लहराते हुए कुछ लड़के दिख रहे हैं. एक अन्य लड़के गोलू के भी सिर में चोट चाकू की लगी है. मनोज के जांघ, टकना, छाती और सीने पर करीब चाकू के पांच वार हैं. वहीं दीपक के छाती पर ही दो चाकू के वार किए गए हैं.
हालांकि, मामले में कुन्हाड़ी थाना पुलिस कुछ भी कहने से भी बच रही है. उनका कहना है, मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही जांच जारी है. यह सामान्य चाकूबाजी की घटना है. मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.