ETV Bharat / city

औषधि नियंत्रण संगठन की कार्रवाई, कोटा और बूंदी में 11 मेडिकल शॉप के लाइसेंस निरस्त... 5 स्टोर्स के किए निलंबित

कोटा और बूंदी जिले की 11 मेडिकल शॉप के लाइसेंस निरस्त औषधि नियंत्रण संगठन की कार्रवाई में निरस्त कर दिए गए हैं. इसके साथ ही अनियमितता पर 5 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं.

औषधि नियंत्रण संगठन,  कोटा और बूंदी,  11 मेडिकल शॉप के लाइसेंस रद्द,  मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई , drug control organization,  Kota and Bundi , 11 medical shop licenses canceled
औषधि नियंत्रण संगठन की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 7:17 AM IST

कोटा. ओषधि नियंत्रण संगठन ने मेडिकल स्टोर्स पर बरती जा रही अनियमितता के मामले में कार्रवाई की है. ऐसे में कोटा और बूंदी जिले के 11 ड्रग लाइसेंस निरस्त करने के साथ 5 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. इसके साथ ही सुकेत कस्बे में सैनी मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवा मिली थी, ऐसे में उसके लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया गया है.

सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहिताश नागर, उमेश मुखीजा, निशांत बघेरवाल, संदीप कैले, ओमप्रकाश चौधरी, योगेश कुमार व दिनेश कुमावत ने कोटा और बूंदी के फर्मों पर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. ऐसे में सभी फर्मों को नोटिस जारी किए गए थे. साथ ही उनके जवाब संतोषप्रद नहीं थे जिसपर उनके खिलाफ लाइसेंस निलंबित की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: महिला उम्मीदवार ने लगाया राज्यमंत्री भजन लाल जाटव पर अपहरण कराने की धमकी का आरोप, लगाई सुरक्षा की गुहार

इनमें बूंदी में माटुंगा रोड स्थित नवीन मेडिकल स्टोर 21 दिन, भीमगंजमंडी सीएससी के सामने स्थित आयषा मेडिकल्स, खेड़ा रसूलपुर स्थित, रोनक मेडिकल एंड जनरल स्टोर 15 दिन, बारां रोड मानपुरा स्थित बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर 10 दिन, ब्लड बैंक रोड गणेश तालाब बसंत विहार स्थित मटाई मेडिकल 7 दिन शामिल हैं. इन सभी दुकानों के लाइसेंस निलंबन की अवधि 6 सितंबर से शुरू होगी.

एडीसी मीणा ने बताया कि ऐसे मेडिकल स्टोर भी थे जहां पर फार्मासिस्टों ने कार्य छोड़ दिया था और नए फार्मासिस्ट के नियुक्ति के संबंध में कोई दस्तावेज फर्म ने नहीं जमा कराए थे. ऐसे में इन सभी के ड्रग लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इनमें कोटा जिले में रावतभाटा रोड स्थित आंवली श्रीराम मेडिको, नीमलेश्वर महादेव मंदिर के सामने माधव मेडिकल सब्जी मंडी कोटडी, छावनी एक मीनार मस्जिद के पास स्थित जेपी मेडिकोज, बालिता रोड 2 खंबे के पास स्थित अर्पित मेडिकल एंड जनरल स्टोर, चंबल गार्डन रोड वक्फ नगर स्थित आदर्श मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कोटा जंक्शन स्टेशन रोड स्थित श्री दुर्गा मेडिकल, बूंदी जिले में गोविंदपुर बावड़ी स्थित तरुण मेडिकल स्टोर, नैनवा रोड रजत गृह कॉलोनी स्थित मिनेष मेडिकल्स व नैनवा के गढ़पोल दरवाजा श्री श्याम मेडिकल स्टोर शामिल हैं.

कोटा. ओषधि नियंत्रण संगठन ने मेडिकल स्टोर्स पर बरती जा रही अनियमितता के मामले में कार्रवाई की है. ऐसे में कोटा और बूंदी जिले के 11 ड्रग लाइसेंस निरस्त करने के साथ 5 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. इसके साथ ही सुकेत कस्बे में सैनी मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवा मिली थी, ऐसे में उसके लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया गया है.

सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहिताश नागर, उमेश मुखीजा, निशांत बघेरवाल, संदीप कैले, ओमप्रकाश चौधरी, योगेश कुमार व दिनेश कुमावत ने कोटा और बूंदी के फर्मों पर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. ऐसे में सभी फर्मों को नोटिस जारी किए गए थे. साथ ही उनके जवाब संतोषप्रद नहीं थे जिसपर उनके खिलाफ लाइसेंस निलंबित की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: महिला उम्मीदवार ने लगाया राज्यमंत्री भजन लाल जाटव पर अपहरण कराने की धमकी का आरोप, लगाई सुरक्षा की गुहार

इनमें बूंदी में माटुंगा रोड स्थित नवीन मेडिकल स्टोर 21 दिन, भीमगंजमंडी सीएससी के सामने स्थित आयषा मेडिकल्स, खेड़ा रसूलपुर स्थित, रोनक मेडिकल एंड जनरल स्टोर 15 दिन, बारां रोड मानपुरा स्थित बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर 10 दिन, ब्लड बैंक रोड गणेश तालाब बसंत विहार स्थित मटाई मेडिकल 7 दिन शामिल हैं. इन सभी दुकानों के लाइसेंस निलंबन की अवधि 6 सितंबर से शुरू होगी.

एडीसी मीणा ने बताया कि ऐसे मेडिकल स्टोर भी थे जहां पर फार्मासिस्टों ने कार्य छोड़ दिया था और नए फार्मासिस्ट के नियुक्ति के संबंध में कोई दस्तावेज फर्म ने नहीं जमा कराए थे. ऐसे में इन सभी के ड्रग लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इनमें कोटा जिले में रावतभाटा रोड स्थित आंवली श्रीराम मेडिको, नीमलेश्वर महादेव मंदिर के सामने माधव मेडिकल सब्जी मंडी कोटडी, छावनी एक मीनार मस्जिद के पास स्थित जेपी मेडिकोज, बालिता रोड 2 खंबे के पास स्थित अर्पित मेडिकल एंड जनरल स्टोर, चंबल गार्डन रोड वक्फ नगर स्थित आदर्श मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कोटा जंक्शन स्टेशन रोड स्थित श्री दुर्गा मेडिकल, बूंदी जिले में गोविंदपुर बावड़ी स्थित तरुण मेडिकल स्टोर, नैनवा रोड रजत गृह कॉलोनी स्थित मिनेष मेडिकल्स व नैनवा के गढ़पोल दरवाजा श्री श्याम मेडिकल स्टोर शामिल हैं.

Last Updated : Sep 4, 2021, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.