कोटा. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बीते रविवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) व नेवल एकेडमी (NA) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था. यूपीएससी के जारी किए गए नियमों के अनुसार विद्यार्थी परीक्षा आयोजन के बाद आगामी 7 दिवसों तक प्रश्न पत्र पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. इसके अनुसार आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल (Last date of raising objection for NDA 2022) है.
आपत्तियां कमीशन के 'ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर रिप्रेजेंटेशन पोर्टल' पर दर्ज की जा सकती हैं. आपत्तियों पर विचार करने के बाद कमीशन उत्तर तालिकाएं (Answer key of NDA exam 2022) जारी करेगा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल एनडीए व नेवल एकेडमी की चयन प्रक्रिया द्विस्तरीय है. लिखित प्रवेश परीक्षा में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की साइक्लोजिकल व इंटेलिजेंस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. लिखित परीक्षा, साइकोलॉजिकल व इंटेलिजेंस टेस्ट के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया में सफल घोषित किया जाता है.
पढ़ें: भारतीय सेना को मिले 300 नए अधिकारी, NDA पुणे में हुई पासिंग आउट परेड
वर्ष 2021 में 900 अंकों की लिखित परीक्षा के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स 343 थे. साथ ही साइकोलॉजिकल एवं इंटेलिजेंस टेस्ट भी 900 अंक का था. ऐसे में 1800 अंक से फाइनल सिलेक्शन के लिए कट ऑफ 709 अंक थे. एनडीए-प्रवेश परीक्षा के टाई-ब्रेकिंग नियमों में भी 'एज-क्राइटेरिया' शामिल है. शर्मा ने बताया कि यदि दो या दो से अधिक विद्यार्थियों के अंक समान है, तो अधिक उम्र वाले विद्यार्थी को बेहतर रैंक प्रदान की जाती है. इसके बाद अंक व उम्र भी समान है, तो लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को बेहतर रैंक दी जाती है.