कोटा. एबीवीपी और निर्दलीय छात्रों ने छात्रसंघ चुवाव के लिए नामांकन पत्र भरा दिया है. कोटा यूनिवर्सिटी सहित 9 कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया में छात्र नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
छात्रसंघ चुनाव के लिए कोटा विश्वविद्यालय 22 अगस्त यानी बृहस्पतिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी छात्र गुंजल झाला और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम नागर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: झुंझुनू के सूरजगढ़ में खत्म हुई पेयजल समस्या
वहीं अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम नागर ने कहा कि परमानेंट फैकल्टी, छात्राओं के लिए हॉस्टल और पानी की समस्याओं के मुद्दे अहम हैं. नामांकन के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. इस दौरान कोटा यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात रहा.