ETV Bharat / city

मतदाता पुनरीक्षण अभियान में प्रदेश में कोटा अव्वल, 31413 नए मतदाता जुड़े - मतदाता पुनरीक्षण अभियान

नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोटा जिला प्रदेश में प्रथम आया है. कोटा में 31,413 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है.

Kota topped Rajasthan voter review campaign, मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कोटा प्रथम
मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कोटा प्रदेश में अव्वल
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:43 PM IST

कोटा. प्रदेश में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोटा जिला प्रथम आया है. पूरे प्रदेश में कोटा में नए नाम जोड़ने के मामले में यह रिकॉर्ड उसने बनाया है. कोटा में 31413 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है.

जानकारी के अनुसार 29 नवंबर और 6 दिसंबर को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम बूथों पर संचालित किया गया था. इनमें हर विधानसभा की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई थी, जो कि वहां के रिटर्निंग ऑफिसर हैं. इसके चलते सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर गए और उन्होंने मतदाताओं के नए फॉर्म लिए हैं. जिनकी उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष होने वाली है. इसके अलावा जो पुराने मतदाता हैं. जिनके नाम कट गए हैं या फिर दूसरी जगह से स्थानांतरित हुए हैं. यह कार्य को भी बीएलओ ने किया है.

पढे़ंः लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन होने से हो सकती है सड़क हादसों में बढ़ोतरी : मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन

इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में जहां पर 530227 नए वोटर इस बार मतदाता सूची में जुड़े हैं. इनमें कोटा में 29 नवंबर को 12155 और 6 दिसंबर को 19258 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. दोनों तिथियों को मिलाकर 31,413 नए नाम कोटा जिले में जुड़े हैं. विधानसभा के अनुसार औसत की बात की जाए तो कोटा जिले की 6 विधानसभाओं का औसत 5236 आ रहा है. यह भी पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। कोटा के बाद गंगानगर दूसरे स्थान पर रहा है, इसके बाद बीकानेर तीसरे, प्रतापगढ़ चौथे और सिरोही पांचवें स्थान पर रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि 29 नवंबर और 6 दिसंबर को आयोजित विशेष तिथियों के समय मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने नाम जोड़ने, संशोधन करने और स्थानांतरित करने के आवेदन लिये गए. उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 में 18 हजार 903 आवेदन प्राप्त हुए, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 में 6 हजार 337 आवेदन, मतदाता सूची में नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र-8 में 3 हजार 424 आवेदन, विधानसभा क्षेत्र में एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरित करने के लिए प्रपत्र-8 क में 249 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि जिले में विशेष अभियान के दौरान प्रवासी भारतीय का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ.

पढे़ंः राजस्थान की महिला क्रिकेटर के साथ छेड़खानी, आरोपी ने दी दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी

जिला निर्वाचन अधिकारी राठौड़ ने बताया कि जिले में नाम जुड़वाने के लिए विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में 1702, सांगोद में 634, कोटा उत्तर में 4709, कोटा दक्षिण में 5930, लाडपुरा में 4918 और रामगंजमंडी में 1010 आवेदन प्राप्त हुए. इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए प्रपत्र 7 में पीपल्दा में 1040, सांगोद में 520, कोटा उत्तर में 1560, कोटा दक्षिण में 1549, लाडपुरा में 983 व रामगंज मंडी में 685 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र में पीपल्दा में 175, सांगोद में 282, कोटा उत्तर में 866, कोटा दक्षिण में 1245, लाडपुरा में 567 तथा रामगंजमंडी में 289 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में एक क्षेत्र से दुसरे क्षेत्र में नाम स्थानांतरण के लिए पत्र 8 में पीपल्दा में 43, सांगोद में 2, कोटा उत्तर में 123, कोटा दक्षिण में 40, लाडपुरा में 8 एवं रामगंजमंडी में 33 आवेदन प्राप्त हुए.

कोटा. प्रदेश में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोटा जिला प्रथम आया है. पूरे प्रदेश में कोटा में नए नाम जोड़ने के मामले में यह रिकॉर्ड उसने बनाया है. कोटा में 31413 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है.

जानकारी के अनुसार 29 नवंबर और 6 दिसंबर को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम बूथों पर संचालित किया गया था. इनमें हर विधानसभा की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई थी, जो कि वहां के रिटर्निंग ऑफिसर हैं. इसके चलते सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर गए और उन्होंने मतदाताओं के नए फॉर्म लिए हैं. जिनकी उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष होने वाली है. इसके अलावा जो पुराने मतदाता हैं. जिनके नाम कट गए हैं या फिर दूसरी जगह से स्थानांतरित हुए हैं. यह कार्य को भी बीएलओ ने किया है.

पढे़ंः लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन होने से हो सकती है सड़क हादसों में बढ़ोतरी : मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन

इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में जहां पर 530227 नए वोटर इस बार मतदाता सूची में जुड़े हैं. इनमें कोटा में 29 नवंबर को 12155 और 6 दिसंबर को 19258 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. दोनों तिथियों को मिलाकर 31,413 नए नाम कोटा जिले में जुड़े हैं. विधानसभा के अनुसार औसत की बात की जाए तो कोटा जिले की 6 विधानसभाओं का औसत 5236 आ रहा है. यह भी पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। कोटा के बाद गंगानगर दूसरे स्थान पर रहा है, इसके बाद बीकानेर तीसरे, प्रतापगढ़ चौथे और सिरोही पांचवें स्थान पर रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि 29 नवंबर और 6 दिसंबर को आयोजित विशेष तिथियों के समय मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने नाम जोड़ने, संशोधन करने और स्थानांतरित करने के आवेदन लिये गए. उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 में 18 हजार 903 आवेदन प्राप्त हुए, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 में 6 हजार 337 आवेदन, मतदाता सूची में नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र-8 में 3 हजार 424 आवेदन, विधानसभा क्षेत्र में एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरित करने के लिए प्रपत्र-8 क में 249 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि जिले में विशेष अभियान के दौरान प्रवासी भारतीय का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ.

पढे़ंः राजस्थान की महिला क्रिकेटर के साथ छेड़खानी, आरोपी ने दी दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी

जिला निर्वाचन अधिकारी राठौड़ ने बताया कि जिले में नाम जुड़वाने के लिए विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में 1702, सांगोद में 634, कोटा उत्तर में 4709, कोटा दक्षिण में 5930, लाडपुरा में 4918 और रामगंजमंडी में 1010 आवेदन प्राप्त हुए. इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए प्रपत्र 7 में पीपल्दा में 1040, सांगोद में 520, कोटा उत्तर में 1560, कोटा दक्षिण में 1549, लाडपुरा में 983 व रामगंज मंडी में 685 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र में पीपल्दा में 175, सांगोद में 282, कोटा उत्तर में 866, कोटा दक्षिण में 1245, लाडपुरा में 567 तथा रामगंजमंडी में 289 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में एक क्षेत्र से दुसरे क्षेत्र में नाम स्थानांतरण के लिए पत्र 8 में पीपल्दा में 43, सांगोद में 2, कोटा उत्तर में 123, कोटा दक्षिण में 40, लाडपुरा में 8 एवं रामगंजमंडी में 33 आवेदन प्राप्त हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.