कोटा. शिक्षा नगरी में आगामी 22 और 23 नवंबर को दो दिवसीय कॅरियर कानक्लेव का आयोजन होनें जा रहा है. बता दें कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेष माहेश्वरी ने बताया कि ‘माय कोटा हैप्पीनेस सिटी’ इनिशिएटिव के तहत कोटा के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के सहयोग से संभवतया यह देश का सबसे बड़ा कॅरियर कानक्लेव होगा. जिसमें 60 से ज्यादा नेशनल यूनिवर्सिटी, एजुकेशन ग्रुप, कंसलटेंसी कंपनियां और कॉलेजों के विषेशज्ञ और कंसलटेंट शामिल होंगे. यह कॅरियर कानक्लेव कोटा के अलावा जयपुर, बैंगलुरु और चंडीगढ़ में भी आयोजित होगा.
पढ़ेंः जेडीए और नगर निगम कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर सेफ्टी नियमों की पालना पर दें शपथ पत्र- हाईकोर्ट
माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय कॅरियर कॉनक्लेव का आयोजन सिटी मॉल के सामने राजीव गांधी नगर में होगा. जहां 4 विशाल डोम बनाए गए हैं. जिसमें देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थाएं विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कॅरियर के विकल्पों से अवगत कराएंगे. इस दौरान देश के टॉप षैक्षणिक संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों के विषेशज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और विभिन्न कॅरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे.
पढ़ेंः स्कूली शिक्षा पर NITI आयोग की रिपोर्ट : शीर्ष पर केरल, हरियाणा में सबसे ज्यादा सुधार
इसके अलावा विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि वे किस तरह अपने बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत निर्णय ले सकते हैं. इस दौरान कॅरियर सेमीनार भी होंगे. कॅरियर कानक्लेव में आने वाले विद्यार्थियों को कॅरियर के विभिन्न विकल्पों पर आधारित पुस्तक ‘और भी है राहें’ की प्रति निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.