ETV Bharat / city

कोटाः देश के सबसे बड़े हैप्पीनेस कॅरियर कॉनक्लेव में स्टूडेंट्स को मिलेंगे नए अवसर - Two day career conclave

कोटा शिक्षा नगरी में हर वर्ष कश्मीर से कन्याकुमारी और पूर्वोत्तर से पश्चिम तक के लाखों स्टूडेंट्स अपना कैरियर बनाने कोटा आते हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेष परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ इन विद्यार्थियों के लिए बेहतर कॅरियर का मार्ग भी प्रषस्त करे. इसके लिए दो दिवसीय कॅरियर कानक्लेव का आयोजन 22 और 23 नवंबर को किया जा रहा है.

Students will get new opportunities in Happiness Career Conclave, kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 8:00 PM IST

कोटा. शिक्षा नगरी में आगामी 22 और 23 नवंबर को दो दिवसीय कॅरियर कानक्लेव का आयोजन होनें जा रहा है. बता दें कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेष माहेश्वरी ने बताया कि ‘माय कोटा हैप्पीनेस सिटी’ इनिशिएटिव के तहत कोटा के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के सहयोग से संभवतया यह देश का सबसे बड़ा कॅरियर कानक्लेव होगा. जिसमें 60 से ज्यादा नेशनल यूनिवर्सिटी, एजुकेशन ग्रुप, कंसलटेंसी कंपनियां और कॉलेजों के विषेशज्ञ और कंसलटेंट शामिल होंगे. यह कॅरियर कानक्लेव कोटा के अलावा जयपुर, बैंगलुरु और चंडीगढ़ में भी आयोजित होगा.

हैप्पीनेस कॅरियर कॉनक्लेव में स्टूडेंट्स को मिलेंगे नए अवसर

पढ़ेंः जेडीए और नगर निगम कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर सेफ्टी नियमों की पालना पर दें शपथ पत्र- हाईकोर्ट

माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय कॅरियर कॉनक्लेव का आयोजन सिटी मॉल के सामने राजीव गांधी नगर में होगा. जहां 4 विशाल डोम बनाए गए हैं. जिसमें देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थाएं विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कॅरियर के विकल्पों से अवगत कराएंगे. इस दौरान देश के टॉप षैक्षणिक संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों के विषेशज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और विभिन्न कॅरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे.

पढ़ेंः स्कूली शिक्षा पर NITI आयोग की रिपोर्ट : शीर्ष पर केरल, हरियाणा में सबसे ज्यादा सुधार

इसके अलावा विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि वे किस तरह अपने बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत निर्णय ले सकते हैं. इस दौरान कॅरियर सेमीनार भी होंगे. कॅरियर कानक्लेव में आने वाले विद्यार्थियों को कॅरियर के विभिन्न विकल्पों पर आधारित पुस्तक ‘और भी है राहें’ की प्रति निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.

कोटा. शिक्षा नगरी में आगामी 22 और 23 नवंबर को दो दिवसीय कॅरियर कानक्लेव का आयोजन होनें जा रहा है. बता दें कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेष माहेश्वरी ने बताया कि ‘माय कोटा हैप्पीनेस सिटी’ इनिशिएटिव के तहत कोटा के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के सहयोग से संभवतया यह देश का सबसे बड़ा कॅरियर कानक्लेव होगा. जिसमें 60 से ज्यादा नेशनल यूनिवर्सिटी, एजुकेशन ग्रुप, कंसलटेंसी कंपनियां और कॉलेजों के विषेशज्ञ और कंसलटेंट शामिल होंगे. यह कॅरियर कानक्लेव कोटा के अलावा जयपुर, बैंगलुरु और चंडीगढ़ में भी आयोजित होगा.

हैप्पीनेस कॅरियर कॉनक्लेव में स्टूडेंट्स को मिलेंगे नए अवसर

पढ़ेंः जेडीए और नगर निगम कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर सेफ्टी नियमों की पालना पर दें शपथ पत्र- हाईकोर्ट

माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय कॅरियर कॉनक्लेव का आयोजन सिटी मॉल के सामने राजीव गांधी नगर में होगा. जहां 4 विशाल डोम बनाए गए हैं. जिसमें देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थाएं विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कॅरियर के विकल्पों से अवगत कराएंगे. इस दौरान देश के टॉप षैक्षणिक संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों के विषेशज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और विभिन्न कॅरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे.

पढ़ेंः स्कूली शिक्षा पर NITI आयोग की रिपोर्ट : शीर्ष पर केरल, हरियाणा में सबसे ज्यादा सुधार

इसके अलावा विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि वे किस तरह अपने बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत निर्णय ले सकते हैं. इस दौरान कॅरियर सेमीनार भी होंगे. कॅरियर कानक्लेव में आने वाले विद्यार्थियों को कॅरियर के विभिन्न विकल्पों पर आधारित पुस्तक ‘और भी है राहें’ की प्रति निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.

Intro:देश का सबसे बड़े हैप्पीनेस कॅरियर कॉनक्लेव में स्टूडेंट्स को मिलेंगे नए अवसर।
दो दिवसीय कॉनक्लेव में देश की नामी यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थाएं एवं विशेषज्ञ करेंगे कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए बेहतर कॅरियर का मार्ग प्रशस्त।
कोटा शिक्षा नगरी में हर वर्ष कश्मीर से कन्याकुमारी एवं पूर्वोत्तर से पश्चिम तक के लाखों स्टूडेंट्स अपना कैरियर बनाने कोटा आते हैं।इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेष परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ इन विद्यार्थियों के लिए बेहतर कॅरियर का मार्ग भी प्रषस्त करे।इसके लिए दो दिवसीय कॅरियर कानक्लेव का आयोजन 22 व 23 नवंबर को किया जा रहा है।

Body:एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेष माहेश्वरी ने बताया कि ‘माय कोटा हैप्पीनेस सिटी’ इनिशिएटिव के तहत कोटा के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के सहयोग से संभवतया यह देश का सबसे बड़ा कॅरियर कानक्लेव होगा। जिसमें 60 से ज्यादा नेशनल यूनिवर्सिटी, एजुकेशन ग्रुप, कंसलटेंसी कंपनियां व काॅलेजों के विषेशज्ञ व कंसलटेंट शामिल होंगे। यह कॅरियर कानक्लेव कोटा के अलावा जयपुर, बैगलुरु एवं चंडीगढ में भी आयोजित होगा।
माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय कॅरियर काॅनक्लेव का आयोजन सिटी माॅल के सामने राजीव गांधी नगर में होगा। जहां 4 विशाल डोम बनाए गए हैं। जिसमें देश की नामी यूनिवर्सिटी एवं शैक्षणिक संस्थाएं विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कॅरियर के विकल्पों से अवगत कराएंगे। इस दौरान देष के टाॅप षैक्षणिक संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों के विषेशज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और विभिन्न कॅरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि वे किस तरह अपने बेहतर भविश्य के लिए एक मजबूत निर्णय ले सकते हैं। इस दौरान कॅरियर सेमीनार भी होंगे।
Conclusion:कॅरियर कानक्लेव में आने वाले विद्यार्थियों को कॅरियर के विभिन्न विकल्पों पर आधारित पुस्तक ‘और भी है राहें’ की प्रति निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
बाईट-ब्रजेश माहेश्वरी, निदेशक, एलेन कॅरियर इंस्टीयूट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.