कोटा. शहर के राजकीय कॉमर्स कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दो दिनों से विवाद का अखाड़ा बना हुआ है. बता दें कि कॉलेज प्रशासन पर छात्रसंघ अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए इन छात्रों ने उपद्रवी होकर कॉलेज में आधे घंटे से ज्यादा समय तक गजब का तांडव और आतंक मचाया.
वहीं कॉलेज प्राचार्य कृष्णा रानी शुक्रवार को कॉलेज में नहीं मिली तो उनकी गैर मौजूदगी में पुलिस एबीवीपी के इन छात्रों ने प्राचार्य के चैंबर में घुसकर कब्जा जमाकर कुर्सी को खिलौना बना डाला. प्राचार्य की कुर्सी को घसीटते हुए यह उपद्रवी हुई छात्र, छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत कॉलेज परिसर में ले आए. कुर्सी को हवा में लहरा दिया. बाद में उसे तोड़ते हुए कॉलेज के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लटका दिया. पुलिसकर्मी मुखदर्शक बने हुए इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए, सूचना मिलने पर जवाहरनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. इस बीच पुलकित गहलोत और अन्य एबीवीपी के छात्र संगठन के छात्र कार्यकर्ता प्राचार्य की कुर्सी को आग के हवाले करने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें इस काम लिए जब कॉलेज के एक व्याख्याता ने रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने व्याख्याता के साथ अभद्र व्यवहार किया.
पढ़ेंः कॉमर्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सियासत तेज
बता दें कि व्याख्याता की बहां पकड़कर घुमा दिया. व्याख्याता को अपशब्द कहे, छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत ने व्याख्याता को जबरन चूड़िया पहनाने की कोशिश की, लेकिन बाद में जवाहरनगर थाना प्रभारी ने इन छात्रों को दौड़ाया. बता दें कि कॉलेज में पुलिस का जाब्ता देखकर सभी उपद्रवी अपनी-अपनी मोटरसाइकिलें लेकर महाविद्यालय से भाग खड़े हुए. उधर पुलिस ने आतंक और बवाल मचाने वाले छात्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग बनाई. जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट मिलने पर पुलिस छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
पढ़ेंः डूंगरपुर: विषय परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 6 गिरफ्तार
इधर, छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत ने कहा उसके और साथी छात्रों के द्वारा किए गया कृत्य ठीक है. वह कॉलेज प्रशासन से अपना शपथ ग्रहण समारोह करवाना की मांग कर रहा है, लेकिन किसी एक नेता के दबाव में आकर कॉलेज प्रशासन शपथ ग्रहण समारोह करने को तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने विरोध जताया, कल वह लोग इससे भी ज्यादा उग्र होंगे. वह लोग अपनी मांग मनवाने के लिए कुछ भी कर सकते है. गौरतलब है कि बीते कल एनएसयूआई के छात्र संगठन के छात्रों ने सहमति के साथ कॉलेज प्रशासन से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की मांग को लेकर तांडव मचाया था.