कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट को ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में हैक कर लेने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन इस बात से साफ तौर पर इंकार कर रहा है. उनका कहना है कि वेबसाइट पर साइबर अटैक होते रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी वेबसाइट को स्टैंडर्ड सिक्योरिटी से लैस किया हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में आरटीयू की वेबसाइट को हैक बताया जा रहा है. इस फोटो पर लिखा है कि "कैंसिल आरटीओ ऑफलाइन एग्जाम" और "हम इंजीनियरिंग छात्रों की आवाज उठा रहे हैं".साथ ही जानकारी के अनुसार आरटीओ ने मर्सी बैक परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया है. जि के तहत 16 जनवरी में परीक्षा आयोजित होनी है. इसका कई स्टूडेंट विरोध भी जता रहे हैं.
हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन इस मामले में केवल इतना सा ही कह रहा है राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक नहीं हुई है, किसी ने फोटोशॉप कर शरारत की है. वहीं उनका कहना है कि वेबसाइट कई बार हैकर्स के निशाने पर रही है. पाकिस्तान समेत अन्य कई देश साइबर अटैक करते हैं. सिक्योरिटी के लिए भी हम कई आईपी एड्रेस को लगातार ब्लॉक करते हैं. हालांकि वे साफ तौर पर यह नहीं बता पा रहे हैं कि ये हैकर्स की ही चाल है या फिर स्टूडेंट ही वेबसाइट को हैक कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि फेस्टिवल टाइम में बाहर के आईपी को ब्लॉक कर दिया जाता है. वहीं अतिरिक्त सुरक्षा ते लिए कैचपा और कोडिंग में बदलाव कर देते हैं.
पढ़ें : काली कमाई का ऐसा 'भूत' कि खुद के खर्चे पर गार्ड लगवाकर अवैध वसूली करवाता था परिवहन निरीक्षक
स्टूडेंटस को किया था प्रमोट, ओपन बुक हुए थे एक्जाम
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने कॉविड 19 के लॉक डाउन के समय पढ़ाई भी ऑनलाइन ही करवाई थी. उसके बाद एग्जाम हुए थे, वह भी ऑनलाइन ही लिए गए थे. जिनमें ओपन बुक टेस्ट मेथड से परीक्षा हुई थी. साथ ही कई विद्यार्थियों को प्रमोट भी कर दिया गया था, जो कि अब दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा की तिथि घोषित की गई है उनमें मर्सी बैक परीक्षा वाले विद्यार्थी हैं जो कि कई बार में भी बैक परीक्षा को पास नहीं कर पाए. ऐसे में उन्हें अंतिम मौका मर्सी बैक के तहत दिया जाता है.