कोटा. शहर में सुबह से ही कोहरा और बादल छाए हुए थे. वहीं शाम ढलते ही अचानक बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद लेकर लोग जहां थे वहीं खड़े रह गए. मावठ के साथ हवा चलने से लोगो की धूजणी छुड़ा दी.
जिले भर में सर्दी का कहर बरपा रहा है. वहीं बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहने से कोहरा छाया रहा. जिससे सर्दी और तेज हो गई. शाम ढलते ही बारिश शुरू हुई. जिससे लोग जहां थे वही रुक गए और बारिश से बचने का जतन करते नजर आए. मावठ गिरने से अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई. करीब आधा घंटा चली रुक-रुक कर बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया.
पढ़ें- जोधपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही हल्के मध्यम आकार के ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.