ETV Bharat / city

कोटा: 26 करोड़ से बनेगा परवन नदी पर उच्च स्तरीय पुल - कोटा पीडब्ल्यूडी

कोटा और बारां जिले की सीमा पर परवन नदी पर पीडब्ल्यूडी केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट से एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण करवाएगा. इसके लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रा फंड के जरिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है.

Bridge Construction in Kota, Bridge Construction on Parvan River
26 करोड़ से बनेगा परवन नदी पर उच्च स्तरीय पुल
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 5:14 PM IST

कोटा. सार्वजनिक निर्माण विभाग केंद्र सरकार से जारी बजट की मदद से कोटा और बारां जिले की सीमा पर परवन नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण करवाएगा. इसके लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रा फंड के जरिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है. हालांकि वित्तीय स्वीकृति के लिए 26 करोड़ 24 लाख रुपये की स्वीकृति जारी होनी है. इसके पहले 15 लाख रुपये राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं, जिनके जरिए टेंडर लगाकर डीपीआर बनवाई जा रही है. इसमें ब्रिज से संबंधित पूरी जानकारी होगी.

26 करोड़ से बनेगा परवन नदी पर उच्च स्तरीय पुल

परवन नदी पर कोटा जिले के सांगोद में इस उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से थी. फिलहाल दायीं मुख्य नहर के सहारे वायाडक्ट सर्विस रोड 3 मीटर चौड़ाई में है. यहां से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है. बारिश के समय तो हालात और भी विकट हो जाते हैं. यहां से गुजरना मुश्किल होता है. ऐसे में बारां जिले के अंता, पलायथा और सांगोद विधानसभा एरिया के सैकड़ों गांवों का संपर्क कट जाता है.

करीब 400 मीटर लंबा होगा पुल...

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता कोटा राजेश कुमार सोनी का कहना है कि कुल करीब 400 मीटर लंबा है, जो कि 12 मीटर चौड़ाई होगी. इसमें दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जाएगा. इसके अलावा पुल के दोनों तरफ 150-150 मीटर की एप्रोच सड़क का निर्माण भी होगा. हाई लेवल ब्रिज को तैयार करने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने 15 लाख रुपये जारी कर दिए हैं.

पढ़ें- बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें सर्वे, सर्वे इन्वेस्टिगेशन, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ऐस्टीमेट और ब्रिज की डिजाइन तैयार होगी. यह काम पूरा होते ही केंद्र सरकार से जैसे ही ब्रिज की निर्माण की स्वीकृति मिलेगी. ब्रिज निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

कोटा. सार्वजनिक निर्माण विभाग केंद्र सरकार से जारी बजट की मदद से कोटा और बारां जिले की सीमा पर परवन नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण करवाएगा. इसके लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रा फंड के जरिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है. हालांकि वित्तीय स्वीकृति के लिए 26 करोड़ 24 लाख रुपये की स्वीकृति जारी होनी है. इसके पहले 15 लाख रुपये राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं, जिनके जरिए टेंडर लगाकर डीपीआर बनवाई जा रही है. इसमें ब्रिज से संबंधित पूरी जानकारी होगी.

26 करोड़ से बनेगा परवन नदी पर उच्च स्तरीय पुल

परवन नदी पर कोटा जिले के सांगोद में इस उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से थी. फिलहाल दायीं मुख्य नहर के सहारे वायाडक्ट सर्विस रोड 3 मीटर चौड़ाई में है. यहां से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है. बारिश के समय तो हालात और भी विकट हो जाते हैं. यहां से गुजरना मुश्किल होता है. ऐसे में बारां जिले के अंता, पलायथा और सांगोद विधानसभा एरिया के सैकड़ों गांवों का संपर्क कट जाता है.

करीब 400 मीटर लंबा होगा पुल...

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता कोटा राजेश कुमार सोनी का कहना है कि कुल करीब 400 मीटर लंबा है, जो कि 12 मीटर चौड़ाई होगी. इसमें दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जाएगा. इसके अलावा पुल के दोनों तरफ 150-150 मीटर की एप्रोच सड़क का निर्माण भी होगा. हाई लेवल ब्रिज को तैयार करने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने 15 लाख रुपये जारी कर दिए हैं.

पढ़ें- बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें सर्वे, सर्वे इन्वेस्टिगेशन, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ऐस्टीमेट और ब्रिज की डिजाइन तैयार होगी. यह काम पूरा होते ही केंद्र सरकार से जैसे ही ब्रिज की निर्माण की स्वीकृति मिलेगी. ब्रिज निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.